Saturday, January 17, 2026
HomeNewsबरही पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद की भावी उम्मीदवार सुषमा विश्वकर्मा (रिंकी)...

बरही पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद की भावी उम्मीदवार सुषमा विश्वकर्मा (रिंकी) ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा समर्थन

बरही: पश्चिमी क्षेत्र के जीप प्रत्याशी सुषमा विश्वकर्मा (रिंकी) ने अपने क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के तहत थाना मोहल्ला कोनरा पंचायत पहुंच कर लोगों से उनकी समस्याओं को जानी, उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ हमेशा हुँ साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बस एक बार मौका दे। मैं स्वयं काम करूंगी हर समस्याओं का समाधान करूंगी इसलिए मैं खुद आई हुँ। काम कोई भी हो मैं उसे किसी के सहारे नहीं छोडूंगी। क्योंकि मुझे वैशाखी की जरूरत नहीं है। आप लोग का साथ होगा तभी मैं विकास कर पाऊंगी और मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।

जाति को छोड़ो समाज को जोड़ सभी ने एक ही आवाज में नारा लगाया महिला सीट आरक्षित है। तो महिलाओं को आगे आना है रिंकी विश्वकर्मा को ही जिला परिषद बनाना है।

वहीं सुषमा विश्वकर्मा उर्फ रिंकी ने कहा कि मुझे आप लोग का इतना प्यार और इतना विश्वास मिल रहा है। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगी, आप लोग की कर्जदार रहूंगी। और जब तक मैं बरही का विकास नहीं कर लेती तब तक चैन से नहीं बैठूँगी। हर क्षेत्र में विकास की रोशनी फैलेगी। वही जनसंपर्क अभियान में उपस्थित महिलाओं ने उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मौके पर रजिया प्रवीण, निखत प्रवीण, इशरत प्रवीण, नूरजहां खातून, सैरा खातून, ईसाद आलम आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular