Thursday, January 29, 2026
HomeIndiaसुरेश वाडकर और एस.के. तिवारी की नई भक्ति रचना "गगन में छाए...

सुरेश वाडकर और एस.के. तिवारी की नई भक्ति रचना “गगन में छाए बदरा” की शूटिंग हुई पूरी सनातन वर्ल्ड म्यूजिक पर जल्द होगी रिलीज

मुंबई, 7 अगस्त 2025 – तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही नई हिंदी भक्ति गीत “गगन में छाए बदरा” की शूटिंग मुंबई में सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। यह आध्यात्मिक गीत प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर की भावपूर्ण आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। संगीतकार सतीश देहरा द्वारा संगीतमय किया गया यह गीत सुधाकर शर्मा के लिखे शब्दों पर आधारित है।

सनातन धर्म को समर्पित म्यूजिक प्लेटफॉर्म

“गगन में छाए बदरा” को सनातन वर्ल्ड म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा – एक ऐसा डिजिटल मंच जो सनातन धर्म की शिक्षाओं, ग्रंथों और संस्कृति को संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। यह प्लेटफॉर्म वेद, उपनिषद, पुराण, रामायण, महाभारत और श्रीमद्भगवद्गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों पर आधारित हजारों भक्ति गीतों का प्रसारण करता है, जिनमें कई प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शामिल रहे हैं।

एस.के. तिवारी का उत्साह और संदेश

गीत में मुख्य भूमिका निभा रहे एस.के. तिवारी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारी पूरी टीम ने इस भक्ति गीत को बड़े समर्पण के साथ तैयार किया है। उम्मीद करता हूं कि यह गीत श्रोताओं को आध्यात्मिक भावनाओं से जोड़ने में सहायक होगा।”

जल्द आएगा दर्शकों के सामने

“गगन में छाए बदरा” बहुत जल्द सनातन वर्ल्ड म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को इस विशेष भक्ति गीत का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular