Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiसुपरस्टार रितेश पांडेय और रत्नाकर कुमार का धमाकेदार गाना "रंगदारन के चीफ"...

सुपरस्टार रितेश पांडेय और रत्नाकर कुमार का धमाकेदार गाना “रंगदारन के चीफ” हुआ वायरल!

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना “रंगदारन के चीफ” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। इस गाने में उनके साथ ग्लैमरस अदाकारा माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। दोनों की गजब की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है और यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रितेश पांडेय ने अपने गाने को लेकर कहा, “यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। इसकी म्यूजिक और बोल इतने शानदार हैं कि यह हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दर्शक इसे बेहद पसंद करेंगे।” वहीं, गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया, “भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करने के उद्देश्य से हमने यह गाना बनाया है। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को कुछ नया अनुभव देगा और म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाएगा।”

माही श्रीवास्तव ने गाने की शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए कहा, “रितेश जी के साथ काम करना हमेशा शानदार होता है। इस गाने में स्वैग और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन तालमेल है। दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से हम बेहद खुश हैं।”

गाने की क्रिएटिव टीम
इस गाने को प्रोड्यूस किया है रत्नाकर कुमार ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं मांजी मीत ने। म्यूजिक का जादू बिखेरा है धर्मेंद्र चंचल ने। गाने का निर्देशन किया है आशीष सत्यार्थी ने और कोरियोग्राफी अनुज मोर्या ने की है। डीओपी की भूमिका संतोष यादव और नवीन ने निभाई, वहीं एडिटिंग प्रवीण यादव ने की है। प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी और छोटन पांडेय ने संभाला है।

सोशल मीडिया पर बना ट्रेंड
क्रिसमस से एक दिन पहले रिलीज हुआ यह गाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। शानदार म्यूजिक, बेहतरीन लोकेशन्स और रितेश-माही की जोड़ी ने इसे साल का सबसे हिट गाना बना दिया है। फैंस इस गाने पर लगातार रील्स और वीडियो बना रहे हैं, जिससे यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

यदि आपने अभी तक “रंगदारन के चीफ” नहीं देखा है, तो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे जरूर देखें और धमाकेदार एंटरटेनमेंट का मजा लें!

RELATED ARTICLES

Most Popular