Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestअनिल दास के लापता बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं

अनिल दास के लापता बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित मानिकलालो के निवासी अनिल दास पिता खीरी दास ने पचम्बा थाना प्रभारी से अपने 15 वर्षीय बेटा विक्की कुमार की बरामदगी की गुहार लगाई है। अनिल दास ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में लिखा है कि उनका बेटा विक्की कुमार जो कि पंद्रह वर्ष का था 19 फरवरी को शाम लगभग चार बजे घर से निकला जो देर रात तक वापस नहीं लौटा तो मैं पूरे परिवार के साथ खोजबीन शुरू किया।

रिश्तेदारों के घर पूछताछ किया पूरे गांव में खोजबीन किया मगर कही कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी से आवेदन के माध्यम से अपने बेटे की खोजबीन की गुहार लगाई है। आवेदन मिलते ही पचंबा थाना पुलिस हरकत में आई और खोजबीन शुरू कर दिया। समाचार मिलने तक कोई भी सुराग नहीं मिलने की सूचना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular