Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsछोटू राम के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने पर समाजसेवी प्रकाश ठाकुर ने दी...

छोटू राम के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने पर समाजसेवी प्रकाश ठाकुर ने दी बधाई

अमित मालाकार, बड़कागांव : प्रखंड अंतर्गत सोनबरसा निवासी छोटू राम उर्फ मोहन कुमार को झारखंड सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पर समाजसेवी प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में पुष्प गुज भेंट कर स्वागत किया गया। मौके पर समाजसेवी प्रकाश ठाकुर एवं दिनेश रविदास ने कहा कि छोटू राम असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर गांव सहित पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है।

जिस प्रकार छोटूराम ने प्रोफेसर की नियुक्ति पर प्रखंड भर का नाम रोशन किया है उनसे हम सभी को एक आस जगी है कि शिक्षा के क्षेत्र में गरीब छात्र छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करेंगे व उन्हें अच्छी मार्गदर्शन देंगे। ताकि युवा पीढ़ी भी एक अच्छे मुकाम हासिल कर सके। मौके पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से वीर कुमार साहू, पप्पू गुप्ता, रोहित कुमार, नेमधारी राम, कुलेश्वर राम, अभय कुमार दास, मुकेश ठाकुर, सुनील ठाकुर, विक्रम ठाकुर, चमन साव, उमेश महतो, गोपाल महतो, विशेश्वर कुमार, गंगा रजक, मोहन कुमार, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों से अधिक लोग ने बधाई दी। उक्त आशय की जानकारी दिनेश उर्फ गुड्डू राम ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular