गिरिडीह के रजिस्ट्री ऑफिस में व्याप्त मनमानी तथा मनचाही रिश्वतखोरी के खिलाफ कल से शुरू डीड राइटरों का कार्य बहिष्कार आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस कारण आज भी रजिस्ट्री का लगभग कोई काम नहीं हुआ। 2 दिन के कार्य बहिष्कार के कारण अनुमानतः सरकार को करीब 50 लाख का राजस्व नुकसान हो चुका है।
इधर, आज दूसरे दिन कार्य बहिष्कार आंदोलन के बीच डीड राइटरों का एक शिष्टमंडल जिले के उपायुक्त से भी मिला और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उपायुक्त ने शिष्टमंडल को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
वहीं, दूसरी ओर आंदोलन का समर्थन कर रही भाकपा माले के साथ-साथ माले विधायक विनोद सिंह के नाम से भी आज दस्तावेज नवीसों की ओर से एक ज्ञापन सौंपकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए उनसे मदद की अपील की गई है। पार्टी तथा विधायक के नाम से दिए गए ज्ञापन को माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने ग्रहण किया। श्री यादव ने 2 दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन पर उनके साथ बैठकर आवश्यक चर्चा भी की।
मौके पर श्री यादव ने कहा कि, दस्तावेज नवीस संघ का आंदोलन बिल्कुल जायज है, जबकि मौजूदा रजिस्ट्रार के कार्यकाल में रजिस्ट्री ऑफिस का जो बुरा हाल है उससे सभी अवगत हैं। जायज-नाजायज हर काम के बदले खुलेआम पैसा लिया जा रहा है, और पैसा नहीं देने पर संबंधित रजिस्ट्री को ही पेंडिंग रख दिया जाता है, ताकि लोग मजबूर होकर रिश्वत दें। कहा कि, यही नहीं, रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्रार तथा उनके कर्मियों द्वारा डीड राइटरों व उनके सहायकों के साथ प्रायः ही दुर्व्यवहार किया जाता है। लंबे समय से सब कुछ सहन करके भी लोग कार्य कर रहे थे, लेकिन जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तभी लोगों ने विरोध का स्वर बुलंद किया है।
उन्होंने जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से भी इस मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
माले विधायक को दिए गए ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से प्रकाश यादव, नंदकिशोर राम, श्री नंदन प्र0 साह, दिलीप कुमार सिन्हा, जगदीश यादव, बालेश्वर पंडित, तालेबर यादव, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार मंडल, संजय कुमार, नीरज कुमार, राजेश यादव, नासिर उद्दीन अंसारी, रामदेव प्रसाद कुशवाहा, बैजनाथ प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, प्रकाश, गोपाल यादव, रविंद्र पाठक, अशोक कुमार सिन्हा, शिव शंकर राणा, नंदकिशोर राम, प्रसादी नारायण यादव, अरविंद प्रसाद, सुधीर सोनी, मंजूर अंसारी, सुरेश राम, भोला, मोहम्मद सलीम अंसारी, गौरीशंकर राणा, सुजीत कुमार सिन्हा, लखन शर्मा, अशोक सिंह, गणेश प्रसाद साह, तुलसी महतो, दीपक कुमार सिन्हा, रतन दास, विनोद कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, विश्वनाथ पांडे, जय देव मंडल, दौलत प्रसाद मंडल, बसंत, कुमार मंडल, अनंत शर्मा, केदार पांडे अजय साहू, अशोक राज किशोर वर्मा, मुकेश मोदी, विक्रम कुमार वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा सहित कई अन्य शामिल थे।