Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestचौपारण में क्रिकेट प्रतियोगिता का मुखिया शौकत खान ने किया शुभारंभ

चौपारण में क्रिकेट प्रतियोगिता का मुखिया शौकत खान ने किया शुभारंभ

Dainik Bharat: प्रखण्ड खेल मैदान चौपारण में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का ताजपुर मुखिया शौकत खान ने शुभारंभ किया। उदघाटन मुकाबला पडरिया बनाम महुवाबाद व दूसरा मुकाबला सीएससीए चौपारण बनाम डुमरी के बीच खेला गया जिमसें पडरिया व सीएससीए ने अपने अपने मुकाबला जीत अगले दौर में प्रवेश किया।

आयोजको ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गणतंत्रता दिवस के अवसर पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया। खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मुखिया ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियो को भाईचारगी व आपसी दोस्ताना माहौल में खेलने का आग्रह किया। मौके पर सीएससीए के सक्रिय सदस्य मनीष सिन्हा, राकेश कुमार अजय यादव, राजा कुमार, गोलू कुमार, सहित अन्य लोग थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular