Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsजिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने रेल मंत्रालय को किया ट्वीट, हावड़ा जोधपुर...

जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने रेल मंत्रालय को किया ट्वीट, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव की रखी मांग

चंदवारा (Dhiraj kumar): जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने कोडरमा और पारसनाथ स्टेशन पर हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में रेलवे मंत्रालय के साथ ही रेल मंत्री, रेलवे चेयरमैन और महाप्रबंधक को ट्वीट किया है।

 

रविवार को इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि 12307 और 12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव 1 जून 2020 से ही झारखंड के कोडरमा जंक्शन और पारसनाथ स्टेशन पर नहीं हो रहा है। वहीं कोहरे के कारण 12987 और 12988 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 1 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक रद्द करने की घोषणा की गयी है। ऐसे में राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और खाटूश्याम का सम्पर्क झारखंड के लोगों से कट जाएगा।

 

जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने आग्रह किया है कि उक्त ट्रेनों का ठहराव पूर्व की भांति कोडरमा और पारसनाथ स्टेशन पर किया जाय। इसके साथ ही हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी 12801 और 12802 पुरी नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की भांति शुरू किया जाय ताकि स्थानीय लोगों को दूर की यात्रा करने में सुविधा हो सके।

 

बताते चलें कि जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव से जंक्शन बनी कोडरमा रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी,  ठीक वहीं पारसनाथ स्टेशन जैन तीर्थंकर भगवान महावीर का राष्ट्रीय प्रमुख पर्यटक स्थल होने की वजह से देशभर के हजारों श्रद्धालुओं की आवागमन भी सुगम होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular