Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestसतगावां प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

सतगावां प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

सतगावां प्रखंड नासरगंज कांग्रेस कमेटी प्रखंड कार्यालय में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के पुत्र झारखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव सह युवा कांग्रेस कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष धनंजय प्रसाद सिंह का सोमवार को सतगावां दौरा किया गया। सर्वप्रथम नासरगंज स्थित कार्यालय पहुंचने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें उपस्थित लोगों ने सतगावां के मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तथा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। तत्पश्चात श्री सिंह के द्वारा कोडरमा डीसी से संपर्क कर समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया गया। वहीं क्षेत्र के भ्रमण करते हुए माधोपुर, शिवपुर, समलडीह, सेलारी , चुन्नाडीह, धनकी पहुंच कर कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद सदस्य भुनेश्वर राम के निधन को लेकर उनके निवास स्थान पहुंचकर एवं उनके परिजनों से मिले एवं उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

मौके पर प्रवीण कुमार, ताहनी सिंह, विजय कुमार, मुस्लिम अंसारी, डोमी सिंह, सत्यानंद कुमार राय, रामदेव चौधरी, कन्हैया कुमार, जयकांत कुमार, मनोज कुमार आदि दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular