Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeHindiसंजय वत्सल बनारस में कर रहे हैं गाने की शूटिंग ,बटरफ्लाई मूवी...

संजय वत्सल बनारस में कर रहे हैं गाने की शूटिंग ,बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड पर जल्द होगी रिलीज़ !

भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल आजकल बनारस में वीडियो सॉन्ग की शूटिंग में व्यस्त हैं । वे एक 100 गानों का कलेक्शन जमा कर रहे हैं जिन्हें जल्द ही लॉन्च होने जा रहे म्यूज़िक प्लेटफॉर्म बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड पर रिलीज़ किया जाएगा । बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का म्यूज़िक प्लेटफॉर्म इसी महीने में यानि मई में ही किसी भी दिन लॉन्च किया जा सकता है जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है । इसी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म के लिए 100 गानों का कलेक्शन संजय वत्सल तैयार कर रहे हैं ।

ये सारे गाने एक के बाद एक करके प्लेटफॉर्म के लॉन्चिंग के बाद से रिलीज़ करने शुरू किये जायेंगे । इस नए प्लेटफॉर्म के आने से यही लगता है कि एक अंतराल के बाद से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फिर से लोग उत्साह के साथ जुड़ने लगे हैं और नए नए प्रयोग भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में एक नई म्यूजिक कम्पनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का आगाज़ जल्द ही इसी महीने में होने जा रहा है । यह कम्पनी मार्केट में आने से पहले ही अपने चैनल पर प्रसारण के लिए मैटेरियल का एक बैंक जमा कर चुकी है जिसमें लगभग 100 से अधिक गानों का अपना म्यूजिक बैंक ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट के साथ तैयार कर रखा है । कंपनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का हेड ऑफिस लखनऊ मे एवं कर्पोरेट ऑफिस अंधेरी ( मुंबई ) मे इसी महीने में ही खुल रहा है ।

बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर लखनऊ के जैबियान ग्रुप के मशहूर बिल्डर मंजर खान एवं कंपनी के सी.ई.ओ भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल हैं । बनारस में मीडिया वालों से बात करते हुए संजय वत्सल ने ये सारी जानकारी दिया

RELATED ARTICLES

Most Popular