Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiसनातन गुरु और ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल में साध्वी प्राची का उदघोष 'बटोगे...

सनातन गुरु और ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल में साध्वी प्राची का उदघोष ‘बटोगे तो कटोगे’

अक्सर अपने विवादास्पद भाषणों और खुल कर हिंदू हित की प्रखर वक्त साध्वी प्राची ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल में एकबार फिर अपने ललकार भरे स्वर में हिन्दू संप्रदाय को सावधान करते हुए कहा कि बटोगे तो कटोगे तो उस वक्त यहां मौजूद सभी मेहमानों और अतिथियों ने करतल ध्वनि से साध्वी के इस संबोधन का स्वागत किया, प्राची ने कहा राजनेता अब नीचता की राजनीति पर उतर आए है, हिंदुओं को ही आपस में बांट कर कमजोर करने में लगे है जिससे आज जो अल्पसंख्यक है कल को वो हो बहुसंख्यक हो जाए। साथ ही साध्वी ने आवाहन किया हमें अपनी युवा पीढ़ी की फास्ट फूड में धकेलने से रोककर ऑर्गेनिक फूड की और ले जाना होगा डॉक्टर भी कहते है एक एप्पल रोज खाए डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा ,इस अवसर पर साध्वी प्राची ने डॉक्टर बसंत गोयल के ऑर्गेनिक मूवमेंट की जमकर तारीफ करते हुए कहा बसंत गोयल को मेरा साधुवाद और आशीर्वाद कि हर कदम पर उन्हें सफलता मिले
“सनातन गुरु और ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल” के आयोजक विश्व विख्यात लेखक और ऑर्गेनिक क्रांति के जनक डॉ. बसंत गोयल ने सभी धर्म गुरुओं का स्वागत करने और उनकी चरण वंदना के उपरांत अपने वक्तव्य में कहा इस आयोजन को करने का उनका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक और विरासत से युवा पीढ़ी की अवगत कराने के साथ साथ आम आदमी की औसत आयु को बढ़ाना भी है, गोयल ने कहा प्राचीनकाल से हमारे ऋषि मुनि हिमालय की चोटियों और घने जंगलों के बीच कंद मूल खाते है प्रभु श्री राम जब 14 साल के लिए बनवास गए तो साथ कोई किचन नहीं था उन्होंने भी वहां मिलने वाले फल आदि लिया , एक सवाल के जवाब में बसंत गोयल ने कहा आज हम ऑर्गेनिक फूड के नाम पर बाजारों में मिलने वाला फल फूड ले रहे है ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की पहचान स्टीकर नहीं स्वाद से पहचान कीजिए , बसंत गोयल ने कहा आज युवा पीढ़ी जहरीले फास्ट फूड की और बढ़ रही है हार्ट अटैक आदि बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है, इनसे बचाव का एक ही साधन है ऑर्गेनिक अपनाओ और चिरायु बनो।

इस महाआयोजन में अनेक प्रमुख साधु संतों के बीच विशेष रूप से आचार्य महामंडलेश्वर दूधेश्वर नाथ पीठाधीश्वर,बंगला मुक्ति पीठाधीश्वर श्री आशुतोष बगलामुखी आदि पधारे । इस महा आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े अतुल मुदगिल और कुलदीप सिंह आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular