Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeLatestरूपेश पांडेय के परिजनों ने लौटाई विधायक सहायता राशि, पुलिस कार्रवाई पर...

रूपेश पांडेय के परिजनों ने लौटाई विधायक सहायता राशि, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

बहुचर्चित रूपेश पांडेय हत्याकांड मामले को लेकर दिवंगत रूपेश के परिजनों ने विधायक उमाशंकर अकेला यादव से मुलाकात किया। परिजनों ने विधायक से मिलकर पुलिसिंग कार्यवाई में शिथिलता पर सवाल उठाते हुए विधायक द्वारा दिए पचास हजार के सहयोग राशि को वापस लौटा दिया।

रूपेश पांडेय, बहुचर्चित रूपेश पांडेय,रूपेश पांडेय हत्याकांड,विधायक उमाशंकर अकेला यादव,बजरंग दल संयोजक हिमांशु वैद्य, सहसंयोजक सोनू साव, पाण्डेयबारा विहिप खंड मंत्री सुमंत पांडेय, राजमार्ग प्रमुख राजू सिंह, बजरंगदल सदस्य सतीश सिंह तथा विश्व हिंदू परिषद, चौपारण प्रखंड मंत्री, शेखर गुप्ता
                                          विहिप व बजरंग दल से मुलाकात करते रूपेश पांडेय के परिजन

इस दौरान रूपेश के चाचा का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति में हत्यारे खुलेआम घूम रहे है और केस को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: दिवंगत रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी

परिजनों ने विधायक से मांग किया कि अविलम्ब हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए राजनीति से ऊपर उठकर रूपेश पांडेय को न्याय दिलावे व रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोगों के खिलाफ हुए केस को वापस करवाएं।

विधायक आवास से निकलकर परिजनों ने विहिप व बजरंग के सदस्यों से मिलकर रूपेश को न्याय दिलाने में दे रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया व आगे भी न्याय दिलाने में साथ निभाने का आग्रह किया।

ये भी पढ़े: शहीदों को श्रद्धांजलि व रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए डेबो में निकला कैंडल मार्च

इस दौरान दिवंगत रूपेश पांडेय के पिता सिकंदर पांडेय, चाचा अनिल पांडेय व नागेंद्र पांडेय तथा अन्य परिजन के अलावा चौपारण प्रखंड से बजरंग दल संयोजक हिमांशु वैद्य, सहसंयोजक सोनू साव, पाण्डेयबारा विहिप खंड मंत्री सुमंत पांडेय, राजमार्ग प्रमुख राजू सिंह, बजरंगदल सदस्य सतीश सिंह तथा विश्व हिंदू परिषद, चौपारण प्रखंड मंत्री, शेखर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular