बिहार शरीफ: राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता और नालंदा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नासिर हुसैन ने बिहार शरीफ नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक के राजद में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दानिश मलिक जैसे युवा और लोकप्रिय नेता के पार्टी में आने से नालंदा जिला में राजद और अधिक मजबूत होगी। नासिर हुसैन ने दानिश मलिक की प्रशंसा करते हुए कहा, “दानिश मलिक ने बहुत कम समय में जनता का विश्वास जीतकर डिप्टी मेयर का चुनाव अपने दम पर जीता है। यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार शरीफ की जनता उन्हें पसंद करती है और उनके साथ जुड़ी हुई है।
उन्होंने आगे कहा, “आज बिहार शरीफ को ऐसे ही जमीनी और कर्मठ नेता की आवश्यकता है, जिसने विकास को प्राथमिकता दी है। वहीं दूसरी ओर, बीते 20 वर्षों से विधायक पद पर काबिज डॉक्टर सुनील कुमार ने कभी बिहार शरीफ के समग्र विकास के बारे में नहीं सोचा।”
मोहम्मद नासिर ने विश्वास जताया कि बिहार शरीफ की जनता इस बार बदलाव चाहती है और दानिश मलिक जैसा मजबूत और युवा चेहरा किसी अन्य दल के पास नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजद उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देती है, तो जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।

