Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiभ्रष्टाचार को उज़ागर करने में रितेश पाण्डेय के छूटेंगे पसीने । शूटिंग...

भ्रष्टाचार को उज़ागर करने में रितेश पाण्डेय के छूटेंगे पसीने । शूटिंग के पहले ही फ़र्स्ट लुक हुआ वायरल .!

रितेश पांडेय की आगामी फिल्म भ्रष्टाचार का आज फर्स्टलुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है । फर्स्टलुक पोस्टर पर रितेश पाण्डेय स्कूटी पर बैठे हैं। और उनके चेहरे पर तनाव साफ साफ देखा जा रहा है , वहीं बैकग्राउंड में काफी भींड़ और आगजनी की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं । यह देखकर ही लग रहा है कि फ़िल्म में काफी हो हंगामा होने वाला है । इस पूरी घटना को देखकर तो यही चरितार्थ होता है कि भ्रष्टाचार करनेवाला उससे बचने की तमाम कोशिशें कर ले लेकिन कहीं ना कहीं उसके मन मे शक बना रहता है कि कहीं पकड़ा न जाये। और यही डर उसके पकड़े जाने का कारण बनता है । ऐसे ही एक भ्रष्टाचार के दलदल को रितेश पाण्डेय जल्द ही उजागर करने वाले हैं जिनमे उनको काफी मेहनत करना पड़ा है और इस चक्कर मे रितेश पाण्डेय को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा । लेकिन वो कहते हैं न कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती । रितेश पाण्डेय वही करने वाले हैं और आखिर में उन्हें भ्रष्टाचार के ऊपर विजयश्री ही मिलेगी की नाकामी हाथ लगेगी यह तो फ़िल्म आने के बाद ही पता चलेगा। इस भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी शूटिंग आगामी 23 नवम्बर से उत्तरप्रदेश के देव नगरी बनारस में की जाने वाली है । जहाँ इस फ़िल्म की शूटिंग लगभग एक महीने तक चलेगी । फ़िल्म में कई दफ्तरों के इंटीरियर को बेहतरीन ढंग से फिल्माया जाने वाला है । वहीं आउटडोर में गानों का फिल्मांकन भी बेहद रोमांटिक और सिचुएशन के हिंसाब से फिल्माया जाएगा जिससे कि फ़िल्म अपने वास्तविक उद्देश्य से ना भटके । इस फ़िल्म के सारे कलाकारों ने वास्तविक फील देने के लिए जी जान से मेहनत करके एक एक सीन को पर्दे पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

यशस्वी फ़िल्म क्रिएशन व यशस्वी इंफ्राहाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही फिल्म भ्रष्टाचार के निर्माता हैं संजय गुप्ता । वहीं संजय गुप्ता के लिखे इस भ्रष्टाचार के निर्देशक हैं एच एस पवन । फ़िल्म के गीत लिखे हैं सन्तोष पूरी व आशुतोष तिवारी ने जिन्हें संगीत से सजाया है सन्तोष पूरी व अजय वर्मा ने जिनके बनाये संगीत पर नृत्य कराने वाले है लक्की विश्वकर्मा । रितेश पांडेय सङ्ग इस फ़िल्म में संजय पाण्डेय विनीत विशाल, अयाज़ खान, कुणाल सिंह, सुभाष यादव, कुँवर सुधीर सिंह, अजय पाठक, मनोज कुमार मिश्रा व शान चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म की अभिनेत्री के बारे में जल्द ही बताया जाएगा । शांति प्रोडक्शन के ( तहत ) सहयोग से इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में किया जाएगा जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं । इस नए भ्रष्टाचार के प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं अजय पाठक । डीओपी हैं विजय यादव , इपी हैं जुबेर शाह व बृजेश टाइगर। आर्ट डायरेक्टर हैं राम कुमार व प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

RELATED ARTICLES

Most Popular