Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiरितेश खण्डेलवाल ने अनोखे अंदाज में किया नववर्ष का स्वागत, रक्तदान कर...

रितेश खण्डेलवाल ने अनोखे अंदाज में किया नववर्ष का स्वागत, रक्तदान कर समाज के प्रति पेश किया संदेश!

  • 14 वीं बार रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया।
  • रितेश की सोच अन्य लोगों से हमेशा अलग होती है- चंद्रप्रकाश जैन
  • हर व्यक्ति को ऐसे मौके पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए- तनवीर सिंह

हज़ारीबाग़- जहां एक और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आमतौर पर लोग मौज मस्ती करते हैं जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर खुशियां मनाते हैं। इसी कड़ी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मानवता के प्रति उद्गार कर नववर्ष को एक यादगार क्षण के साथ स्वागत कर रहे हैं।

शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार रितेश खण्डेलवाल ने मानवता की सेवा कर मिशाल पेश करते हुए , एक जरूरतमंद के लिए खुद स्वैच्छिक रक्तदान किया।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति के लिए चिकित्सकों ने रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश परिजनों को दिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा विभिन्न जगहों पर संबंधित रक्त की खोजबीन की गई, कहीं रक्त उपलब्ध न होने पर परिजनों ने रितेश खंडेलवाल से संपर्क किया इसके बाद रितेश खण्डेलवाल ने तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया।

रितेश खण्डेलवाल के रक्तदान करते समय मौजूद रहे हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने रितेश खण्डेलवाल का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रितेश की सोच अन्य लोगों से हमेशा अलग होती है, हम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है, वही उनके साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने इस ने कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे मौके पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रितेश की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

रितेश खण्डेलवाल ने कहा कि रविवार को मैंने 14वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान कर मन को अपार संतुष्टि प्राप्त हुई है।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह, प्रमोद खण्डेलवाल, संजय कुमार,विकाश तिवारी, खेरी एवं शीला कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular