Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiरश्मि शर्मा प्रोडक्शन का शो "किस्मत की लकीरों से" अप्सरा कश्यप का...

रश्मि शर्मा प्रोडक्शन का शो “किस्मत की लकीरों से” अप्सरा कश्यप का जलवा!

बड़ी फिल्मों में अपने खूबसूरत अदाकारी व सिजलिंग अवतार से सबका मन मोह चुकी मशहूर अभिनेत्री अप्सरा कश्यप आजकल फिल्मों के बाद अपने नए धारावाहिक शो “किस्मत कि लकीरों से” की शूटिंग में व्यस्त हैं । यह शो रात 8 बजे से शेमारू उमंग टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है । किस्मत की लकीरों से वर्तमान समय मे प्राइम टाइम में एक हाई टीआरपी शो है। अब तक कई बड़े बड़े शो का निर्माण कर चुकी टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी प्रोडक्शन हाउस रश्मि शर्मा प्रोडक्शन इस शो किस्मत की लकीरों से का निर्माण कर रही है । इस शो के निर्देशक मितेश चितलिया हैं ।

रश्मि शर्मा प्रोडक्शन

अपने फिल्मी कैरियर में भी अप्सरा कश्यप ने बड़ी बड़ी हिट फिल्में दिया था और उसके बाद जब उन्होंने टीवी के पर्दे का रूख किया तो अपनी अदाकारी से वे यहाँ भी सबका मन मोहने में कामयाब नज़र आ रही हैं । काफी जॉली स्वभाव की चुलबुली अभिनेत्री अप्सरा कश्यप ने मुम्बई में ही ऑन शूट लोकेशन पर मीडिया वालों से बात करते हुए बताया कि इस शो में वे मेन लीड कर रही हैं जबकि इनके साथी कलाकारों में अभिषेक पठानिया, वरूण विजय शर्मा, शैलप्रिया व सुमति जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं । अपने कैरेक्टर के बारे में यूँ तो कोई कलाकार जल्दि बात नहीं करता लेकिन अप्सरा कश्यप ने बड़ी ही बेबाकी से अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए बताया कि इस शो में वे एक अलग ही अंदाज़ में अभिनय करती नज़र आएंगी । अप्सरा कश्यप बताती हैं कि उन्हें इस शो में दो लोगों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है , और फिर वे किडनैपर्स के चँगुल से भी निकलकर शादी के मण्डप में पहुँच कर चाकू की नोक पर शादी करती हैं ।

https://www.facebook.com/apsarakashyapofficial?mibextid=ZbWKwL

जब से अप्सरा कश्यप ने इस शो में अपनी पारी शुरू किया है तभी से इन सीरियल ने अपने सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए हाई टीआरपी के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है । अप्सरा कश्यप ने बड़े पर्दे पर जब बड़ी हिट फिल्में दिया था तब किसी ने यह उम्मीद नहीं लगाया था कि वे छोटे पर्दे पर भी उतना ही कामयाब होंगी । लेकिन वो कहते हैं न कि प्रतिभा को सिर्फ प्लेटफॉर्म मिलने भर की देर होती है उसे राइज होने में समय नहीं लगता । वही साबित किया है अप्सरा कश्यप की अदाकारी ने । एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ साथ अप्सरा कश्यप कई दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री भी हैं जिन्हें लोग लगातार पर्दे पर देखना पसंद करते हैं चाहें वो पर्दा बड़ा हो या छोटा

RELATED ARTICLES

Most Popular