गिरिडीह : सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. जिसमें जय प्रकाश सिंह को समिति का अध्यक्ष चुनकर बैठक की शुरुआत की गई. जिसमें पूजा पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूजा कैसे करें और किस तरह की व्यवस्था करनी है, इस पर चर्चा की गई। साथ ही समिति का कोई नया चुनाव नहीं हुआ। मेले के आयोजन पर भी चर्चा हुई। वही अजीत शास्त्री ने पूजा के नियम बताए कि कौन सा दिन अष्टमी और नवमी है। उन्होंने भी बताया। साथ ही बताया कि कलश स्थापना 2 अप्रैल को है उसी दिन से पूजा शुरू हो जाएगी.
इसमें पाल्मो पंचायत के मुख्य प्रतिनिधि जितेंद्र पांडेय, पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप साव, उपाध्यक्ष पप्पू यादव, सचिव आकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक साव, महासचिव अनिल साहू, चेतलाल साव, हृदय साव, आनंद कुमार, प्रेमजीत, पुजारी प्रमोद गुप्ता शामिल हैं. बलदेव हाजम, वार्ड सदस्य प्रभाकर पांडे ब्राह्मण विष्णु पांडे, वार्ड सदस्य बाबूचंद साव, सक्सेना, देवानंद साव आदि उपस्थित थे.