Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiरेन्बो स्कूल ने SDGM अकादमी को 2 विकेट से हराया, संदीप बने...

रेन्बो स्कूल ने SDGM अकादमी को 2 विकेट से हराया, संदीप बने मैन ऑफ द मैच

बरही प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गडलाही में संचालित रेन्बो स्कूल मैदान में रेन्बो स्कूल बनाम एसडीजीम अकादमी के बीच फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस रोमांचक मुकाबले में रेनबो स्कूल की टीम ने एसडीजीएम को 2 विकेट से शिकस्त देकर मैच पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीजीएम की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के खेल में 14.4 ओवर में ऑल आउट होकर 80 रनों की लक्ष्य खड़ा किया।

Rainbow School,SDGM Academy

एसडीजीएम अकादमी की ओर से सर्वाधिक रन जय कुमार ने 22 रन बनाए। रेन्बो स्कूल की ओर से सर्वाधिक विकेट संदीप कुमार ने लिया जिन्होंने 3 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेन्बो स्कूल की टीम 12.4 ओवर खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 80 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पूरे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए रेन्बो स्कूल के संदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मैच के मुख्य अतिथि एसडीजीएम के निदेशक महेश गुरनानी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, रेनबो स्कूल के निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

मौके पर सोनू सिंह, निरंजन कुशवाहा, ताहिरा प्रवीण, श्रुति शुभम, पंचम पांडेय, गौरी शंकर, राजेश यादव, प्रवीण कुमार, संकेश कुमार, नरेश यादव, रंजीत कुमार, पूजा दुबे, रिंकी कुमारी, रिफ्फत प्रवीण, सुधा कुमारी, उषा कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, रौशनी कुमारी आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular