Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHindiक्या कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते है राहुल जोगी?

क्या कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते है राहुल जोगी?

देश और दुनिया में कई बार बड़े-बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिलते है और इन सभी उतार चढ़ाव का सम्बन्ध रहा है समय के महत्त्व से. ऐसे हजारो वाकया हमारे आसपास घटित हो जाते है जिसमे सबको ये दिखा देता है कि समय से बलवान इस संसार में दूसरा कोई भी नहीं है.

आज हम ऐसे ही एक वाकया और समय के फेर जुड़ी घटना आपको बताने जा रहे है. यह बात हैं मार्च 2019 कांग्रेस के एक दिग्गज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक रहे राहुल जोगी Rahul Jogi की है जोकि वर्तमान में हिन्दू सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है यह वाकया उस वक्त का है जब उन्होंने अपने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान एक स्थानीय पत्रकार द्वारा राम मंदिर के बारे में सवाल करने पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था की मैंने योगी कुल में जन्म लिया है मै सबसे पहले हिन्दू हूँ उसके बाद राजनेता, रही राजनैतिक परिभाषा कि तो क्या कांग्रेस और क्या भाजपा?यह सब बाद की बात है वह यही नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया था की जिस दिन भाजपा राम मंदिर बनवाकर तैयार कर देगी मै उसी दिन कांग्रेस का त्याग कर भाजपा को समर्पित हो जाऊंगा।

क्या जोगी ने उस समय ऐसा सोचा होगा की उनके इस वाक्य को समय इतनी गंभीरता से ले लेगा आज वर्तमान दौर में आने वाली 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसी के साथ आमजन में सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफार्मो के द्वारा राहुल जोगी पर ये सवाल उठने लगे है की “क्या वो अब अपनी कही बात का पालन करते हुए कांग्रेस का त्याग करेंगे ?”

आज समय ने राहुल जोगी के कहे हुए वाक्य तथा प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिये है जहां ये सवाल आमजन में घूम ही रहा था कि वही बीती रात राहुल जोगी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय प्रभाकर सहस्त्रा बुद्धे से उनके निज निवास पर घंटो मुलाकात की.

विनय प्रभाकर भाजपा और संघ के दिग्गज नेताओ में माने जाते है तथा परदे के पीछे के बड़े खिलाडी भी माने जाते है. ज्योतिरधिया सिंध्या जैसे नेताओ को भाजपा में शामिल करने तक के पीछे भी विनय प्रभाकर सहस्त्रा बुद्धे की सूझबूझ को माना जाता है.

वही बीते दिनों राहुल जोगी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा के घर भी जाते हुए देखा गया था. इन सब परिस्थतियो द्वारा आमजन तथा सोशल मीडिया पर ये कयास लगाया जा रहा है की राहुल जोगी कांग्रेस का त्याग कर भाजपा में शामिल हो सकते है.

जानिए कौन है राहुल जोगी Rahul Jogi

राहुल जोगी Rahul Jogi जन्म 21 अगस्त 1990 को हुआ और ये एक प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ है. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक रहे है लेकिन हिन्दू विचार धारा को महत्त्व देते है.

हिन्दू सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष भी है तथा मध्य प्रदेश और राजस्थान में योगी गोस्वामी नाथ एवं ब्राह्मण समुदाय में बड़ा प्रभाव रखते है. जिनकी प्रसिद्धि भारत के साथ-साथ अन्य देशो जैसे नेपाल भूटान इत्यादि तक फैली है, जोकि रूपा साही खानदान से माने जाते है उनके पूर्वज प्राचीन काल में शामली उत्तर प्रदेश सल्तनत के सूबेदार थे.

ऐसा माना जाता है राहुल जोगी का नेपाल के साथ गहरा सम्बन्ध है. बताया जाता है की वे गोरख पंथ के योगी है और गुरु गोरखनाथ को नेपाल का राजगुरु माना जाता है. नेपाल की राज मुद्रिका पर आज भी गुरु गोरखनाथ का चित्र अंकित है तथा नेपाल का पुराना नाम गोरखा साम्राज्य था जिसके कारण नेपाल का एक बड़ा वर्ग राहुल जोगी का मान भाव और गुरु की नज़रो से भी देखता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular