Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeHindiराघव नैयर जल्द ही लेकर आ आ रहे हैं फिल्म ''राम का...

राघव नैयर जल्द ही लेकर आ आ रहे हैं फिल्म ”राम का संग्राम” .!

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के युवा स्टार राघव नैयर इनदिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं । उनके पास फिल्मों और वेबसिरिजों कि लाइन लगी हुई है, लेकिन राघव नैयर इनदिनों उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें उनकी सशक्त भूमिकाएं हों । राघव नैयर की आगामी भोजपुरी फिल्म ”राम का संग्राम” की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की धर्मनगरी बनारस में हुई है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अपने आख़िरी चरण में है । इस फ़िल्म में राघव नैयर का किरदार एक बेहद ही आक्रामक युवा का है जो कि अपने अधिकारों के लिए किसी से भी टकरा जाने की हिम्मत रखता है ।

विगत सन 2018 में आई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ”हल्फा मचा के गइल” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राघव नैयर के पास आज फिल्मों की कोई कमी नहीं है । उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में किया है और आज वे हर निर्माता/निर्देशक की पहली पसंद बन चुके हैं । उनके कमाल की अभिनय टाइमिंग और हर सेगमेंट पर पकड़ ने उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता बनने में काफी मदद किया है । उन्होंने लाडो, अतीत के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों के साथ मे भी काम किया हुआ है । राघव नैयर लंदन आधारित भोजपुरी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं और लोगों ने उन्हें उनकी भूमिकाओं में पसन्द भी किया है ।

https://instagram.com/raaghavnayyar?igshid=MWZjMTM2ODFkZg==

हाल फिलहाल अब वे अपने आगामी फिल्म ”राम का संग्राम” की बाकी की तैयारियों में लगे हुए हैं और उसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए राघव ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता हैं रचित शर्मा वहीं सह निर्माता हैं रमेश नैयर, रोहित शर्मा, आभा शर्मा और दीपा नैयर । फ़िल्म के लेखन के साथ निर्देशन किया है समीर खान ने। डीओपी हैं मुकेश शर्मा । फ़िल्म में संगीत मुन्ना दुबे का है। इस फ़िल्म राम का संग्राम में राघव नैयर के साथ देव सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंह व अयाज खान की मुख्य भूमिकाएं हैं । फ़िल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular