Saturday, April 26, 2025
Google search engine
HomeHindiनिर्माता संजय कुमार गुप्ता अब कल्लू और चाँदनी के साथ प्रोडक्शन नम्बर...

निर्माता संजय कुमार गुप्ता अब कल्लू और चाँदनी के साथ प्रोडक्शन नम्बर 3 की शूटिंग सितम्बर के पहले हफ़्ते में शुरू करेंगे .!

फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म की शूटिंग होने जा रही है । इसके पहले इसी बैनर तले इन्होंने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ दीवानापन बनाई थी । उसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन नम्बर 2 के तौर पर अरविंद अकेला कल्लू के साथ फ़िल्म कल्लू कृष्णन बनाया था । और अब जबकि इस फ़िल्म का टाईटल फाइनल नहीं हुआ है तब भी आगामी 8 सितम्बर से फ़िल्म की शूटिंग करने उत्तरप्रदेश में जा रहे हैं । इस प्रोडक्शन नम्बर 3 की कहानी लिखी है मनोज कुशवाहा ने , वहीं निर्देशक हैं प्रवीण गुदड़ी । फ़िल्म के संगीत निर्देशक हैं ओम झा, और नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी । इस फ़िल्म के तुरंत बाद ही निर्माता संजय कुमार गुप्ता अपनी अगली फिल्म के तैयारी में लग जाएंगे जिसके लिए उन्होंने यश कुमार मिश्रा और लाडो मधेशिया को अनुबंधित कर लिया है । दोनों ही फिल्मों की शूटिंग एक के बाद एक लगातार उत्तरप्रदेश में ही की जाएगी । फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी अम्बे फिल्म्स के बैनर तले अच्छी और मनोरंजन से भरपुर फिल्में बनाई जा रही हैं और आगे भी दर्शकों की मांग के अनुरूप ही विषयो का चयन करके फ़िल्म निर्माण किया जाएगा । इस प्रोडक्शन नम्बर 3 में गीत संगीत भी काफी उम्दा बनाया जा रहा है और उसके लिए ओम झा दिनरात मेहनत कर रहे हैं । वो एक बेहद उम्दा संगीतकार हजन जो फ़िल्म की विषय के अनुरूप ही संगीत तैयार करते हैं । इस फ़िल्म में भी कल्लू के साथ जाने के बारे में बात करते हुए संजय कुमार गुप्ता कहते हैं कि ऐसा विषय ही उनके सामने आया कि उन्होंने उसके हर फ्रेम में कल्लू को ही हीरो के रूप में देखा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular