- श्याम धुन पर झूमते नजर आएंगे श्याम प्रेमी
हजारीबाग: श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के पावन अवसर पर श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित निशान ध्वज यात्रा शनिवार को भव्य एवं दिव्य स्वरूप में नगर भ्रमण करेगी। भक्तिमय वातावरण में आयोजित इस यात्रा की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगी। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की गूंज, श्याम धुनों और जयकारों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मुनका बगीचा पहुंचेंगे, जहां यह यात्रा संपन्न होगी।
शुक्रवार को श्याम भक्तों और महिलाओं ने विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ निशान को अद्भुत रूप से सजाया। बाबा श्याम के आशीर्वाद का प्रतीक मोर पंख निशान के शीर्ष पर स्थापित किया गया है। निशान के चारों ओर भक्तों के श्रद्धा भरे जयकारे गूंजेंगे और फूलों की वर्षा की जाएगी। यात्रा मार्ग में भक्तगण फूलों की होली खेलते हुए बाबा श्याम के भजनों पर झूमते नजर आएंगे। हर ओर भक्तिमय माहौल रहेगा, जहां श्याम प्रेमी अपनी भक्ति और उल्लास का प्रदर्शन करेंगे।
भव्य शोभायात्रा राणी सती मंदिर से प्रारंभ होकर बंगाली दुर्गा स्थान, महावीर स्थान चौक, कुम्हारटोली कुआं चौक, बजरंगी चौक, गोला चौक, मोहन सिनेमा चौक, खंडेलवाल चौक, बड़ा बाजार, बंशीलाल चौक, भगत सिंह चौक, कांग्रेस ऑफिस रोड, पैगोडा चौक, झंडा चौक, सांसद कार्यालय, जेवर चौक, जादो बाबू, कानी बाजार होते हुए मुनका बगीचा पहुंचेगी।
विशाल भजन संध्या का आयोजन
9 मार्च को संध्या 5:00 बजे मुनका बगीचा के विशाल प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी सुरीली आवाज में बाबा श्याम के सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगे, जिससे भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में लीन हो जाएंगे। श्याम भक्त परिवार ने सभी श्याम प्रेमियों, श्रद्धालुओं और नगरवासियों को इस दिव्य आयोजन में सादर आमंत्रित किया है। बाबा श्याम की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य और ऐतिहासिक रहेगा। यह जानकारी श्याम भक्त परिवार के सदस्य रितेश खण्डेलवाल ने दी.