Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiप्रदीप पांडे 'चिंटू' एक अनुभवी फाइटर की तरह एक्शन कर रहे हैं...

प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ एक अनुभवी फाइटर की तरह एक्शन कर रहे हैं – एस मल्लेश, फाइट मास्टर!

उत्तरप्रदेश के बनारस में इनदिनों फ़िल्म फिदा की शूटिंग जोर शोर से जारी है । बनारस के नवीन मंडी पहड़िया में फ़िल्म का फाइट सीन शूट हुआ । यहाँ के स्थानीय मेयर ने आज क्लैप शॉट के साथ शूटिंग की शुरुआत कराई । मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि बनारस जैसे जगह पर फिल्मों की बहुतायत मात्रा में शूटिंग से यहां रोजगार के मौके बढ़े हैं और यहां के युवाओं में फिल्मों के प्रति सकारात्मक क्रेज बढ़ा है । प्रदीप पांडेय चिंटू द्वारा फाइट सीन की शूटिंग देखकर फ़िल्म के फाइट मास्टर एस मल्लेश ने कहा कि इसी तरह के युवाओं के द्वारा सकारात्मक फिल्मों के करने से युवाओं में कुछ नया कर गुजरने का जोश पनपता है । भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चिंटू जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं उससे आजकल के युवाओं को सीखना चाहिए ।

मल्लेश ने कहा कि उन्होंने दक्षिण भारत से लेकर हिंदी फिल्म जगत में कई बड़े बड़े अभिनेताओं से एक्शन कराया है , लेकिन इस मामले में युवा प्रदीप पांडेय चिंटू की लर्निंग पावर बहुत जबरदस्त है । चिंटू फाइट के हर सीक्वेंस को बेहद आसानी से समझ जा रहे हैं । हमें इनके साथ काम करके बहुत ही मजा आ रहा है । एस मल्लेश एक बहुत ही बड़े स्तर के एक्शन मास्टर हैं । उन्होंने हिंदी से लेकर दक्षिण भारत की कई बड़ी फिल्मों में अपने एक्शन से लोहा मनवाया है । उन्होंने बताया कि फिदा एक रोमकॉम फ़िल्म के साथ साथ एक्शन से भी लबरेज है । इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्ध में पड़े हैं जो कि फाइट का कारण बनता है । आजकल फ़िल्म फिदा के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग ही बनारस में चल रही है ।

रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । फ़िल्म फिदा में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव , आरोही, राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह , सनी ओझा , वैष्णवी भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular