बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत में नापोकलां के ग्राम नागदेवतरी गांव में ओएनजीसी के संयुक्त कंपनी प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा वेल एन.के.डी.-47 काम चल रहा था। मुआवजा मांग को लेकर रैयतों के द्वारा प्लांट पर ताला जड़ा गया था।
तब जाकर कंपनी के अधिकारी अमीत सिंह ने रैयतों से शुक्रवार तक मुआवजा भुगतान करने का समय लिए थें लेकिन समय रहते हुए रैयतों को गुरुवार को मुआवजा भुगतान कर दिया गया। जिससे रैयतों में खुशी का माहौल और आंदोलन स्वेच्छा से उठाया।
प्लांट में ताला जड़ें जाने से लगभग ढाई से तीन दिन काम बंद रहा। जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ। तब जाकर कंपनी हरकत में आया और रैयतों के मांगों को पूरा किया तथा कुछ बची हुई मांग को प्रकिया के तहत अन्य मांग को पूरा कर लिया जाएगा।