Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeBusinessप्रभा एनर्जी ने रैयतों को दिया मुआवजा

प्रभा एनर्जी ने रैयतों को दिया मुआवजा

बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत में नापोकलां के ग्राम नागदेवतरी गांव में ओएनजीसी के संयुक्त कंपनी प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा वेल एन.के.डी.-47 काम चल रहा था। मुआवजा मांग को लेकर रैयतों के द्वारा प्लांट पर ताला जड़ा गया था।

तब जाकर कंपनी के अधिकारी अमीत सिंह ने रैयतों से शुक्रवार तक मुआवजा भुगतान करने का समय लिए थें लेकिन समय रहते हुए रैयतों को गुरुवार को मुआवजा भुगतान कर दिया गया। जिससे रैयतों में खुशी का माहौल और आंदोलन स्वेच्छा से उठाया।

प्लांट में ताला जड़ें जाने से लगभग ढाई से तीन दिन काम बंद रहा। जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ। तब जाकर कंपनी हरकत में आया और रैयतों के मांगों को पूरा किया तथा कुछ बची हुई मांग को प्रकिया के तहत अन्य मांग को पूरा कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular