Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiHazaribagh News- जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में लगाया जाए...

Hazaribagh News- जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में लगाया जाए प्याऊ- चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग- शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी की तापमान बढ़ते जा रहा है और ऐसी स्थिति में नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में आम जनमानस के लिए प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्याऊ की व्यवस्था की जाए जिससे राहगीर, रिक्शा चालकों एवं आम जनता को ठंडी पानी मिल सके।
वर्तमान स्थिति में व्यवस्था ना होने पर लोगों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां है कि गर्मी को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी चापाकल को मरम्मत कराया जाए।

चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है परंतु जिला प्रशासन के द्वारा अब तक व्यवस्था नहीं की गई है मैं आग्रह करता हूं कि ऐसी व्यवस्था जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए ताकि राहगीरों, रिक्शा चालकों एवं आम जनता को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी में सबसे अनमोल व्यक्ति के लिए पानी होता है

RELATED ARTICLES

Most Popular