Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiपोखरी कलां सैयदना मदरसा में मुस्लिम समाज के लोगों ने की बैठक

पोखरी कलां सैयदना मदरसा में मुस्लिम समाज के लोगों ने की बैठक

बरवाडीह/लातेहार: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखरी कलां के मदरसा सैयदना परिसर में सैयदना कमेटी पोखरी कलां के एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नए सदर एवं सेक्रेटरी एवं खजांची का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।

जिसमें अवामी सदर अब्दुल मन्नान अंसारी ,अवामी सेक्रेटरी अताउल रहमान, मदरसा के सदर सलाम अंसारी, सेक्रेटरी राशिद अंसारी एवं खजांची कुतुबुद्दीन अंसारी, मस्जिद का सदर जाकिर अंसारी, सेक्रेटरी फहीम अंसारी एवं खजांची समीउल्लाह अंसारी को बनाया गया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए सदर सलाम अंसारी ने कहा कि मदरसा सैयदना में उर्दू,अरबी अंग्रेजी और हिंदी का पढ़ाई जल्द ही शुरू किया जाएगा ।कहा कि जिसमें आप तमाम हजरात से गुजारिश है की यतीम बच्चे बच्चियां ज्यादा से ज्यादा दाखिला कराएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular