Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक ने एसडीओ से की शिष्टाचार मुलाकात

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक ने एसडीओ से की शिष्टाचार मुलाकात

  • गौमाता को ना हो कोई तकलीफ, जिसके लिए गौशाला की दानपेटी हर मंदिरों में रखी जाए :– चंद्र प्रकाश जैन
  • जल्द ही यह कार्य धरातल पर उतरेगा :– सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार

हजारीबाग। हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह गौशाला के पूर्व सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने रक्त दान शिविर कार्यक्रम में एसडीओ सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष विद्या भूषण कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान गौ माता की स्थली गौशाला को लेकर विभिन्न प्रकार की वार्तालाप की गई। जिसमें श्री जैन ने मुख्य रूप से एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष गौशाला से आग्रह करते हुए कहा कि शहर तथा ग्रामीण इलाकों के सभी मंदिर में गौशाला की दानपेटी लगाई जाए जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर की दान पेटी में सहयोग डालने के साथ गौशाला की दान पेटी में भी सहयोग डाल सकेंगे। जिससे गौशाला के आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहां निवास कर रही गौ माता का देखरेख और भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

विभिन्न बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष गौशाला विद्या भूषण कुमार ने कहा कि जल्द ही यह कार्य धरातल पर उतरेगा। ऐसा करने से गौशाला में निवास कर रही गौ माता की देखरेख में काफी सहूलियत होगी। आपका यह सुझाव काफी बेहतर है।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह पूर्व गौशाला सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि गौमाता को ना हो कोई तकलीफ, जिसके लिए गौशाला की दानपेटी हर मंदिरों में रखी जाए। जिस बात को लेकर बुधवार को एसडीओ से मुलाकात कर वार्तालाप किया हूं, उन्होंने कहा है कि यह कार्य जल्द धरातल पर उतरेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular