Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsपारा शिक्षकों ने 'हेमंत सरकार' के प्रति जताया आभार

पारा शिक्षकों ने ‘हेमंत सरकार’ के प्रति जताया आभार

Dainik Bharat: प्रखण्ड के सहायक अध्यापक प्रखण्ड मैदान में सभा का आयोज़न कर खुशी जाहिर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव सुकर ठाकुर व संचालन मुकेश कुमार पांडेय ने की। मालूम हो कि एकीकृत सहायक संघर्ष मोर्चा प्रखण्ड इकाई के तत्वाधान में प्रखण्ड मैदान में राज्य सरकार को बधाई देने के लिए दर्ज़नो सहायक अध्यापक का महजुटान हुआ। वहीं मुख्य रूप से सहायक अध्यापक के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे, झामुमो केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतो, युवा कांग्रेस नेता संतोष देव, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मो. कुद्दुश, मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, बीईईओ अशोक कुमार पॉल, अजप्ता प्रखण्ड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, अजप्ता प्रखण्ड सचिव रामकिशुन महतो, अजप्ता सदस्य दिनेश्वर महतो, झामुमो उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, झामुमो मीडिया प्रभारी चंद्रदीप पांडेय, मनोज घोष, शंकर प्रसाद, कार्तिक पासवान, मनोज घोष मुख्य रुप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखते हुए शहीद पारा शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मंचासीन अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि सहायक अध्यापकों ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताने व सहायक अध्यापक बनने पर खुशी के मौक़े पर कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए व पारा शिक्षकों को बधाई दी। एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष खुशी जाहिर करते हुए सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने जो सम्मान दिया है उसे हम भूल नही सकते है। वहीं उन्होंने उपस्थित सहायक अध्यापक को संकल्प दिलाया कि बच्चों को गुणवत शिक्षा देने में कई कसर नही छोड़ेंगे।

सहायक अध्यापक भी राज्य का मान बढाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संघर्ष खत्म नही हुआ है आगे भी संघर्ष बाकी है धन्यवाद ज्ञापन सुकर ठाकुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मुख्य भूमिका निभाने में सहायक अध्यापक रेयाज अंसारी, राघवेंद्र लाल, नागेश्वर हज़ाम, बहादुर ठाकुर समेत सहायक अध्यापकों ने सरकार के साहसिक कदम के प्रति खुशी का इज़हार किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular