Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक...

हजारीबाग यूथ विंग एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

  • रक्तदान एक नैतिक जिम्मेवारी हर व्यक्ति आए आगे :– उपायुक्त
  • युवा पीढ़ियों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए :– पुलिस अधीक्षक

हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा पहली बार एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

शिविर का विधिवत उद्घाटन शहर की उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह, बड़ा बाजार टीओपी के थाना प्रभारी घनश्याम सिंह, हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वी वेंकटश,अग्रवाल समाज के मंत्री श्रवण अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सुमन राम रायका,दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री पवन जैन अजमेरा ने संयुक्त रूप से किया।

चिकित्सा शिविर में डॉ वी वेंकटश ने स्वास्थ्य जांच किया जिसमे कई लोगो ने जांच करवाया।

वही हजारीबाग यूथ विंग के सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, प्रमोद खण्डेलवाल ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

WhatsApp Image 2022 09 28 at 3.17.03 PM scaled

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, अजीत चंद्रवंशी,अतिशय जैन,प्रणीत जैन,सनी देव सहित कई लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि रक्तदान एक नैतिक जिम्मेवारी है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को निभाना चाहिए। हर व्यक्ति को हर 3 माह के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए शहरवासियों से अपील है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहे। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।

मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि रक्तदान के प्रति युवा पीढ़ियों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। जनहित की सेवा करने के लिए रक्तदान सबसे सशक्त माध्यम है इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिक को रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस रक्त से किसी अनजान व्यक्ति की जीवन को बचाया जा सकता है।

रक्त दाताओं में अमरदीप यादव, संजय कुमार,आलोक कुमार,निलेश जैन,अविनाश दुबे,केशरी कुमार सिन्हा,विकास कुमार,ईशांत सिंह, शांभवी सिन्हा,राहुल सिंह,विकास रंजन खण्डेलवाल ने रक्तदान किया।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, अजीत चंद्रवंशी,अतिशय जैन, अभिषेक कुमार पांडे,प्रणीत जैन,सनी देव,अजय जैन,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्वेता सेठी,इनरव्हील क्लब ऑफ युवा के अध्यक्ष पुनीत कौर, पूर्व अध्यक्ष सुधा वर्मा, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक के टेक्नीशियन मोकीम अख्तर, पूनम कुजूर, निहाल राज,मधु कुमारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सनत सिन्हा, पवन कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular