एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा खोरहा एवं पकवा नाला पर बने पाँच चैकडैम को ग्रामीणों को सौंपा गयाl जिसका निर्माण झारखंड सरकार के लघु सिंचाई विभाग, हजारीबाग द्वारा किया गया। इस योजना को एनटीपीसी द्वारा वित्त-पोषित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र में पड़ने वाले गावों मैं सिंदवारी, देवरिया, जुगरा, अरहरा एवं लंगातू के जल स्तर को बढ़ाना है।
पाँच गावों के लगभग 200 स्कवेर किलोमीटर क्षेत्र का जलस्तर सुदृढ़ होगा एवं किसानों को कृषि एवं अन्य कार्यों मैं लाभ मिलेगा। पाँच गावों के दो-दो लाभुक समितियों के बीच पम्प सेट और पाइप का भी वितरण किया गया जिससे सिंचाई कार्य लाभान्वित होंगे।
परियोजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र के जल स्तर को बढ़ाने के महत्व को ध्यान में रखते हुये यह कदम उठाया गया है। मौके पर एनटीपीसी महाप्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र का घटता जलस्तर एक चिंता का विषय है ।हमें इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
एनटीपीसी के लिए पर्यावरण हमेशा से ही सर्वोपरि रहा है। वही सात और चैक डैम के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मौके पर लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र कुमार महतो एवं एनटीपीसी के के.चन्द्रशेखर, महाप्रबंधक (इन्फ्रा), रंजीत कुमार, उपमहाप्रबंधक (सिविल), राकेश कुमार रंजन, उपमहाप्रबंधक (सिविल), शिवकान्त किशोर, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।