Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessनिशु कुमारी ने रोशन किया अपने माता-पिता का नाम

निशु कुमारी ने रोशन किया अपने माता-पिता का नाम

आज महिलाएं हरेक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है साथ ही पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। समाज सेवी कुमारी प्रभा वर्मा की सुपुत्री निशु कुमारी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को चरितार्थ कर दिखाई।

निशु कुमारी ने सेन्ट्रल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर पूरे गिरिडीह जिले का नाम रौशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निशु कुमारी जमुआ प्रखण्ड के सुदूर वर्ती गांव धुरगडगी की रहने वाली है। उनके पिता दिगम्बर प्रसाद दिवाकर पेशे से शिक्षक के साथ मृदुभाषी मिलनसार प्रवृति के धनी और कुशल समाजसेवी भी हैं जिन्हें वर्ष 2018 में शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर गिरिडीह जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान भी दे चुका है।

निशु कुमारी की माता कुमारी प्रभा वर्मा आपकी आवाज के प्रदेश महासचिव व समाज सेवी भी है और जिला परिषद की चुनाव भी लड़ चुकी है तथा वर्तमान में भी जिला परिषद चुनाव को लेकर संघर्षरत है।

निशु कुमारी के पिता दिगंबर प्रसाद दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया की मेरी बेटी की शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह से हुई है तथा के एन बक्शी से प्रशिक्षण प्राप्त की है जहां प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न पुरस्कारों से नवाजी गई है। इनका सपना यहीं नहीं पूरा हुआ है अपितु भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी में भी लगी हुई हैं।

निशु कुमारी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार जनों एवं गुरूजनो दिया। उन्होंने बताया कि मेरी मेहनत रंग लाई और इस सफलता में मेरे परिवारजनों का अहम योगदान रहा है। इनकी इस सफलता पर शिशु विद्या मंदिर एवं के एन बक्शी प्रशिक्षण महाविद्यालय ने दूरभाष पर बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular