Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiरैयतों व एनएचएआई के साथ सीओ का बैठक

रैयतों व एनएचएआई के साथ सीओ का बैठक

बरही। बरही चौक के समीपवर्ती तिलैया रोड एनएच – 31 फोरलेन निर्माण कार्य दौरान प्रभावित रैतदार गोलबंद होकर अपनी मांगों को लेकर लगातार सम्बंधित विभाग, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक आवाज उठा रहे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को बरही सीओ अरविंद देवशीष टोप्पो ने अंचल कार्यालय, बरही में एनएचआई के अभियंता मुकेश कुमार के उपस्थिति में बरही तिलैया रोड के विस्थापित रैयतों के बीच बैठक की। बैठक की अगुवाई विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ने की। मौके पर एनएचआई के इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहा जो सड़क निर्माण के लिए इलाइनमेंट है। उसी के अनुसार भूमि को अधिग्रहण किया जाना है।

वहीं सीओ ने कहा कि प्रभावित रैयतों के बीच वाजिब भूमि की मापी होगी। इसके लिए बुधवार को पुनः रैयतों के समक्ष नापी किया जाएगा। नापी के समय सभी रैयत अपने-अपने स्थानों पर रहेंगे।इस बात पर सभी रैयतों ने सहमति जताया। वही सुनील साहू ने बताया कि बरही अंचल के द्वारा सरकारी अमीन भी दिया जाएगा। रैयतों की तरफ से अपना अमीन रखने की बात पर भी सहमति बनी है। बैठक में जिप सदस्य प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular