नक्सलियों ने गिरिडीह के सिंदवारिया पंचायत अंतर्गत बरगड़ा के पास बराकर नदी में बने पुल को ग्रेनाइट लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात 2:30 बजे बहुत तेज आवाज सुनाई दी लेकिन आज रात होने के कारण कोई घर से बाहर नहीं निकला.
सुबह देखा गया कि पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और कुछ संदेश नक्सलियों द्वारा यहां छोड़े गए हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से हजारों की संख्या में लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए यहां-वहां आते थे। इससे पहले पीरटांड और मधुवन के खुखरा में भी नक्सलियों ने मोबाइल टावर उड़ाए थे. इस तरह की घटना लगातार हो रही है. इस पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए।