Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsसिंदवारिया पंचायत के बरगड़ा में नक्सलियों ने पुल को किया क्षतिग्रस्त

सिंदवारिया पंचायत के बरगड़ा में नक्सलियों ने पुल को किया क्षतिग्रस्त

नक्सलियों ने गिरिडीह के सिंदवारिया पंचायत अंतर्गत बरगड़ा के पास बराकर नदी में बने पुल को ग्रेनाइट लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात 2:30 बजे बहुत तेज आवाज सुनाई दी लेकिन आज रात होने के कारण कोई घर से बाहर नहीं निकला.

सुबह देखा गया कि पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और कुछ संदेश नक्सलियों द्वारा यहां छोड़े गए हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से हजारों की संख्या में लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए यहां-वहां आते थे। इससे पहले पीरटांड और मधुवन के खुखरा में भी नक्सलियों ने मोबाइल टावर उड़ाए थे. इस तरह की घटना लगातार हो रही है. इस पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular