नवादा जिला के नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के नवाडीह गांव के राकेश कुमार के लेफ्टिनेंट बनने पर लोग काफी खुश नजर आ रहे है इस सफलता पर प्रखण्ड के लोग बता दें कि यह ऐसा क्षेत्र है कि यहां पर लोगों को घर से निकालने के लिए भी सोचना पड़ता है। लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका से निकलकर किसान का पुत्र राकेश कुमार ने मुकाम हासिल किया है।
भारतीय सेना में जाने का सपना बड़ी संख्या में युवाओं का होता है। इसके लिए वो तैयारी भी करते हैं लेकिन कम ही ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जिन्हें इसमें सफलता मिलती है। बिहार के लाल राकेश कुमार ऐसे ही युवा हैं जिन्हें भारतीय सेना में जाने का मौका मिला है। उनकी ज्वाइनिंग लेफ्टिनेंट के तौर पर हुई है। वो नवादा जिला के नक्सल प्रभावित इलाके कौआकोल प्रखंड से आते हैं। जिस इलाके में कभी नक्सलियों का खौफ नजर आता था, उनकी बंदूकें गरजती थी। आज वहां के बेटे ने भारतीय सेना में पहुंचकर देश सेवा का जिम्मा उठाया है।