Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiनगवां पंचायत के मुखिया सोनी खातून की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित बाल पंचायत...

नगवां पंचायत के मुखिया सोनी खातून की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित बाल पंचायत के बच्चों की बैठक आयोजित

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत मुख्यालय नगवां में मुखिया सोनी खातून की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल मित्र ग्राम ककमारी, नगवां और कोनी बाल पंचायत के बच्चे शामिल हुए। बाल पंचायत नगवां के उप मुखिया साजन कुमार ने कहा कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नगवां में स्कूल तक पहुंचने हेतू पथ नहीं है, बरसात के दिनों में स्कूल तक पहुंचने में हम बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बाल पंचायत की सदस्य सिंम्पी कुमारी ने कहा कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ककमारी निर्माणाधीन भवन लम्बे समय से अधूरा है जिस वजह से बच्चों को बैठने में दिक्कत होती है। मो. फैजान आलम ने कहा कि बैंक में हम बच्चे बैंक एकाउंट खुलवाने जाते हैं तो वे लोग ‘लिंक फेल है’ यह बहाना बनाकर लौटा देते हैं। रीना कुमारी ने कहा कि हम लोगों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान महिला अध्यापिका की मांग रखा था,उस पर भी कार्रवाई होना चाहिए।

रूमा कुमारी ने कहा कि आधार कार्ड बनाने हेतू पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन होना चाहिए। आधार न होने की वजह से हम सभी को आए दिन परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत नगवां की मुखिया सोनी खातून ने कहा कि बाल पंचायत द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को हम प्राथमिकता में रखेंगे। मुखिया प्रतिनिधि मो. मिराजुद्दीन ने कहा कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नगवां तक पथ हेतू रास्ते की मांग को लेकर कई बार प्रयास किया गया लेकिन लोग जमीन देने के लिए राजी नहीं होते।

नगवां मुखिया ने कहा कि बाल पंचायत के साथ इस तरह की खुली बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी, बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल व्यापार को लेकर अभियान निरतंर चलता रहेगा। मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता उदय राय, मो.आरिफ अंसारी, श्रीराम कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी आदि कई लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular