Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiम्यूजिक कम्पनी R4U Bhojpuri ने अभिनेता मुकेश ओझा के साथ मिलकर 5...

म्यूजिक कम्पनी R4U Bhojpuri ने अभिनेता मुकेश ओझा के साथ मिलकर 5 फिल्म बनाने का कांट्रेक्ट किया!

भोजपुरी फिल्मों में नित दिन नया बदलाव देखने को मिल रहा है और नई नई कम्पनियाँ भी अब कन्टेन्ट प्रधान फिल्में करने के लिए इस इंडस्ट्री में आ रही हैं । ऐसे में ही म्यूजिक कम्पनी R4U Bhojpuri एकबार दुबारा से बड़े लेबल पर शुरुआत करते हुए गायक अभिनेता मुकेश ओझा के साथ मिलकर 5 फिल्मों का कांट्रेक्ट साइन किया है । जिसमें से एक फ़िल्म “महिमा संतोषी माई की” की शूटिंग अगले महीने से झारखण्ड में होने भी जा रही है । बाकी फिल्मों के शेड्यूल की जानकारी भी शीघ्र ही दी जाएगी । अभिनेता मुकेश ओझा ही R4U Bhojpuri के कंटेंट हेड भी हैं । जबकि कम्पनी के ऑनर हैं फ़िल्म निर्माता राजीव झा ।

विदित हो कि R4U Bhojpuri बड़े लेबल पर फिर से भोजपुरी फिल्मों में वापसी करने जा रही है , कम्पनी अब इसके बाद लगातार फिल्में बनाएगी, बड़े म्यूजिक प्रोजेक्ट्स करेगी, बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स को प्रेजेंट्स भी करेगी , फिल्मों के राइट्स खरीदेगी भी और कुछ प्रोजेक्ट्स में फाइनेंसर का रोल भी अदा करेगी । ऐसी जानकारी कम्पनी के कंटेंट हेड मुकेश ओझा और कंपनी के मालिक राजीव झा जी ने दिया हैं । R4U Bhojpuri इसके पहले भी एक भोजपुरी फ़िल्म “भूतनी” बना चुकी है जो अब रिलीज के कगार पर है । मुकेश ओझा का कहना है कि हर फिल्मों का कन्टेन्ट एक ही पैटर्न पर आधारित नहीं होगा। हर फिल्म में आपको जरूर कुछ नया देखने को मिलेगा । बतौर मुकेश ओझा इसी कारण से कम्पनी जब दुबारा से मार्केट में वापसी करने जा रही है तो एक धार्मिक विषय को लेकर फ़िल्म बनाने का ऐलान किया है । कम्पनी की अगली फिल्में भी मनोरंजन से भरपूर होंगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular