Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsखबर पाकर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर सांसद प्रतिनिधि

खबर पाकर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर सांसद प्रतिनिधि

बिरनी: बिरनी के पेशम पंचायत ग्राम पेशम निवासी श्री काली तुरी के धर्मपत्नी सहोदरी देवी जिनका उम्र लगभग 54 वर्ष गंभीर बीमारी का इलाज लंबे समय से रांची में चल रहा था। बीते सोमवार को निधन हो गया।

खबर पाकर इस दुख की घड़ी में दिन मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद यादव बिरनी, सांसद प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति बिरनी सह मुखिया बरमसिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा,अध्यक्ष मुखिया संघ बिरनी सह मुखिया पेशम टुपलाल प्रसाद वर्मा, भारतीय जनता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष बिरनी राजदेव साव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य बंगराकला लक्ष्मण दास, युवा मोर्चा भरकट्टा मंडल महामंत्री प्रवीण प्रभाकर, मीडिया प्रभारी रंजीत राय, आजाद तुरी, श्याम किशोर राय (गादी), मांझी तुरी, लखन तुरी, ललन राम, सहदेव तुरी पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर गहरा शोक व्यक्त किए एवं इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular