बड़कागांव: कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जन सेवा परिषद एवं गूंज नई दिल्ली के सहयोग से बड़कागांव के प्लस टू उच्च विद्यालय में नवम एवं दशम कक्षा के 300 बच्चों के बीच फैमिली मेडिकल किट वितरण किया गया। प्रती किट मास्क, सैनिटाइजर, ओआरएस घोल एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित चाइल्डलाइन के टीम लीडर रंजीत कुमार चौबे द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 एवं कोविड-19 से बचने हेतु पूर्ण रूप से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया की जीरो से 18 वर्ष तक के किसी भी बच्चे के साथ कोई समस्या आती हो तो इसके लिए 1098 पर फोन करके तुरंत जानकारी दें। जिससे कि बच्चे सुरक्षित रहें यह सेवा 24 घंटे 365 दिन उपलब्ध है तथा बच्चों को कोविड-19 से अपने आप को बचाते हुए पढ़ाई भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना एवं पीएम केयर योजना के बारे में जानकारी दी गई। जिससे कि इसका लाभ उन बच्चों को मिल सके जिन्होंने कोविड-19 के दरमियान अपने माता पिता एवं दोनों में से कोई 1 को खोया हो। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सेवा परिषद संस्था सचिव राम लाल साहू, चाइल्ड लाइन टीम लीडर रंजीत कुमार चौबे, टीम मेंबर प्रमिला देवी, डालू साहू, गूलेश्वर कुमार, मेघनाथ महतो एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण का सराहनीय योगदान रहा।