Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHindiमलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीदे Mask TV ने,...

मलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीदे Mask TV ने, शीघ्र ही रीलीजिंग कि तैयारी!

मास्क टीवी ओटीटी ने बड़ा धमाल करते हुए मलयालम भाषा मे बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं। इन फिल्मों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में शीघ्र ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है । इन चार फिल्मों में मलयालम के सुपर स्टार अभिनेता मुमुट्टी की दो फिल्में और पृथ्वीराज की दो फिल्में शामिल हैं । चारो ही फिल्मों के राइट्स मास्क टीवी ने अगले 99 सालों के लिए खरीद लिए हैं । मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया मे एक स्थापित हो चुका ऐसा नाम है जहाँ कई भाषाओं में बनी फिल्में अनेकों भाषाओं में रिलीज़ की गई हैं और हर जॉनर के लिए बेहतरीन मनोरंजन परोसने का काम किया है । इस चैनल की यह सबसे बड़ी उपलब्द्धि है कि इसने अपने पहले स्थापना दिवस के पहले ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था । इसके दर्शकों को मास्क टीवी के कन्टेन्ट खूब पसंद आते हैं और उन्हें हर समय इंतज़ार रहता है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब क्या नया आ रहा है।

इस बार मलयालम भाषा की जो चार फिल्मों के राइट्स खरीदे गए हैं उनमें से थोप्पिल जोप्पन में मुमुट्टी, ममता मोहनदास, एंड्रिया जेरिमिया,कवियूर पोनम्मा, सलीम कुमार, सुरेश कृष्णा, और अक्षरा किशोर मुख्य भूमिका में हैं तो दूसरी फिल्म यूटोपियाइले राजवू में मुमुट्टी के साथ जेवेल मेरी, जॉय मैथ्यू, एसपी श्रीकुमार, सुनील सुखदा, अनूप चंद्रन और इंद्रान्स आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है । वहीं फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन , वेदिका कुमार, किशोर सत्या, मंजू पिल्लई, नेदुमुदि वेणु, पार्वती नायर, साई कुमार एंड सिजोऊ वर्घेसे ने मुख्य भूमिका निभाई है । इसी कड़ी में आखिरी फ़िल्म अमर अकबर एंटोनी में पृथ्वीराज , इंद्रजीत, जयसूर्या, नमिता प्रमोद ने मुख्य किरदार निभाया है।

मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि जल्द ही इन चारों फिल्मों के डबिंग का काम पूरा करके इसे रीलीजिंग के लिए शेड्यूल किया जाएगा । ये चारों ही बेहतरीन फिल्में हैं और इनसे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा । फिल्में समाज और सिनेमा जगत के लिए मिसाल के तौर पर याद की जाएंगी और इन्हें लोग लम्बे अरसे तक याद रखेंगे । मास्क टीवी ओटीटी अपने विविधताओं के लिए ही जाना जाता रहा है और आगे भी इन्हीं विविधताओं के लिए ही जाना जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular