Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHindiभोजपुरी दबंग के पूर्व मालिक आनन्द बिहारी यादव के असामयिक निधन पर...

भोजपुरी दबंग के पूर्व मालिक आनन्द बिहारी यादव के असामयिक निधन पर मनोज तिवारी, निरहुआ व खेसारी लाल ने शोक जताया!

भोजपुरी फ़िल्म जगत से एक बहुत ही बुरी ख़बर सामने आ रही है । कल शाम को सीसीएल से जुड़े भोजपुरी दबंग्स के पूर्व मालिक व व्यवसायी आनन्द बिहारी यादव का लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया । आनंद बिहारी यादव अभी मात्र 45 साल के थे ।

आनन्द बिहारी के निधन से पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है । आनन्द बिहारी यादव एक फ़िल्म फाइनेंसर भी थे जो की कई फिल्मों के साथ जुड़े हुए थे । पिछले दिनों उनकी एक मोबाइल कम्पनी अविका मोबाइल के बहुत चर्चे सुनाई दिए थे । आनन्द बिहारी यादव अपने पीछे पत्नी के साथ एक बेटा अथर्व और बेटी अविका को छोड़ गए हैं ।

लखनऊ में उनके बेटे अथर्व ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उनकी हार्ट से सम्बंधित बीमारी को लेकर एंजियोग्राफी हुई थी जिसमें डॉक्टर ने अगले सप्ताह में एंजियोप्लास्टी करने के लिए समय दिया था , लेकिन बीती शाम को अचानक से आनन्द बिहारी यादव के दिल मे अत्यधिक दर्द हुआ और लखनऊ अस्पताल मे ही उन्होंने आख़िरी सांस लिया । विदित हो कि पिछले कई सीजन से सीसीएल से जुड़े हुए आनन्द बिहारी यादव ने भोजपुरी दबंग्स से अभी कुछ महीने पहले ही अलग हुए थे ,अपने स्वास्थ्य सम्बंधित कारणों का ही हवाला देते हुए आनन्द बिहारी यादव ने भोजपुरी दबंग्स से हटने का निर्णय लिया था ।

Manoj Tiwari, Nirahua and Khesari Lal expressed grief over the untimely demise of former Bhojpuri Dabangg owner Anand Bihari Yadav.

उनके इस अचानक से हुए निधन से सारे खिलाड़ियों और भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर फैल गई है । किसी को भी सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा है । मूल रूप से आनन्द बिहारी यादव पूर्वांचल के गाजीपुर के रहने वाले थे, और अभी हाल फिलहाल लखनऊ के गोमती नगर में रह रहे थे । राजनीतिक गलियारों में भी उनकी अच्छी खासी पहचान थी और वे कभी उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी भी हुआ करते थे । उनके इस असामयिक निधन से राजनीतिक हलकों में भी शोक व्याप्त है । आज बुधवार को उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के गोमतीनगर के बैकुंठधाम में किया जाएगा ।

आनन्द बिहारी यादव के निधन से भाजपा सांसद सह भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी काफी दुखी हैं। मनोज तिवारी ने बताया कि अभी सहसा इस बात पर विश्वास ही नही हो रहा है, क्योंकि अभी हाल फिलहाल में ही तो हम सबने साथ मे बैठकर खाना खाया था , काफी समय साथ मे बिताए थे, उस समय कुछ हल्के फुल्के ऑपरेशन की बात कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ होगा हमें विश्वास नही हो रहा है । हम उनके परिवार से सम्पर्क में रहेंगे ।
भाजपा के आजमगढ़ से सांसद सह भोजपुरी दबंग्स के उपकप्तान दिनेश लाल निरहुआ ने भी आनंद बिहारी यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके अचानक हुए निधन से हमें बेहद दुःख पहुंचा है, उनके बच्चे अभी छोटे हैं और ऐसे में हमें उनके परिवार के साथ खड़ा रहना होगा ।
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी आनन्द बिहारी यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि हमें जैसे ही यह खबर मिली तो विश्वास करना कठिन था, लेकिन यह तो ईश्वरीय लीला है, हम या कोई भी क्या कर सकता है, ऐसे दुःख की घड़ी में हम सदैव उनके परिवार के साथ हैं। यह सारी जानकारी आनन्द बिहारी यादव के निजी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular