Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeNewsसोशल मीडिया के माध्यम से मालती कुमारी को मिले जरूरी कागजात

सोशल मीडिया के माध्यम से मालती कुमारी को मिले जरूरी कागजात

विष्णुगढ़। आजकल जहां चारों तरफ बेईमानी के किस्से सरेआम हैं। वहीं कभी कभार ईमानदार लोगों की ईमानदारी भी लोगों को हतप्रभ कर देती है। यह वाकई समाज के लिए सीख है। उन्हीं में से एक है विष्णुगढ थाना क्षेत्र के उच्चाघाना निवासी सचिन कुमार। जिन्होंने अपनी ईमानदारी से समाज को आईना दिखाने का काम किया है।

बता दें कि बीते छह जनवरी को प्रखंड के मड़मो निवासी छात्रा मालती कुमारी का हजारीबाग से लौटने के क्रम में जरूरी कागजात से भरा बैग यात्री वाहन से कहीं रास्ते में गिर गया था। कुछ दिनो बाद जब मालती ने यह जानकारी घर वालो को दी। मड़मो के शिक्षक मनोज कुमार की पहल पर समाजसेवी सिकन्दर अली ने फेसबुक के माध्यम इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।

खबर वायरल होते हीं 28 जनवरी की सुबह को उच्चाघाना निवासी सह भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष नारायण महतो के पुत्र सचिन कुमार ने बंदखारो के खिरोधर महतो के माध्यम से समाजसेवी सिकन्दर अली को बैग में जरूरी कागज़ात मिलने की जानकारी दी। इसके बाद शिक्षक मनोज कुमार के मौजूदगी में मालती कुमारी को बैग में भरे जरूरी कागज़ात को सुरक्षित सौंप दिया। इस ईमानदारी के लिए सचिन कुमार के साथ-साथ समाजसेवी सिकन्दर अली और खिरोधर महतो को सभी ने धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular