Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiअवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 ट्रक...

अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 ट्रक जब्त

बरही। उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर हज़ारीबाग खनन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में है। गत रात खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने ईचाक थाना एवं बरही थाना के अन्तर्गत मुख्य सडक पर गहन छापेमारी की। छापेमारी मे बरही थाना मे 11 अवैध कोयला लोड ट्रक तथा ईचाक थाना मे 02 अवैध कोयला लोड टर्बो गाडी की जब्ती की गई।

इस दौरान कुल 13 गाडीयों से लगभग 258 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। जिसका अनुमानित बाजार मुल्य 18 लाख रूपये से अधिक है। खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा इस क्रम मे 12 लोगो को गिरफ़्तार किया गया।

कारवाई के क्रम में सदावृक्ष जयसवाल, उत्तर प्रदेश, अर्जुन रवानी, धनबाद, नारायण यादव, बोकारो, धर्मेंद्र राय, बिहार, ब्रज किशोर प्रसाद, बिहार, साहेब अलि, धनबाद, लालचन्द यादव,उत्तर प्रदेश, अंकित कुमार सोनी,पदमा, मंजर अंसारी बगोदर, राजेंद्र कुमार, पदमा, मो मुबारक कटकमदाग, मो हसन मसरातू कटकमदाग कुल 12 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि कोयला विक्रेता सिंह इंजीनियरिंग धनबाद के मालिक, मुकेश कुमार अगरिया, कुजू,एस के कोक, धनबाद, सुनिल इंटरप्राईजेज, धनबाद, बब्लू मेहता, चूरचू, राहुल राणा, करमा, पदमा सहित 40 से अधिक लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। दोनो थानो मे सभी के विरूद्ध खनन अधिनियम, वन अधिनियम, भारतीय दण्ड विधान के धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

उपायुक्त हज़ारीबाग़ के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के मार्गदर्शन पर खनन विभाग अवैध कोयला कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर के माफयाओ के हौसले को पस्त कर रही है। जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया किसी भी हाल में हज़ारीबाग जिले मे खनिजो को अवैध कारोबार होने नही दिया जायेगा। खान निरीक्षक के साथ साथ अंचल अधिकारीयो द्वारा लगातार अवैधकर्ताओ के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular