Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentमहुवाबाद प्रीमियम लीग का विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने किया उद्घाटन

महुवाबाद प्रीमियम लीग का विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने किया उद्घाटन

पहले मुकाबले में शेखपुरा बिहार ने गुमला को पराजित कर अगले दौर में किया प्रवेश

चौपारण: बसरिया पंचयात के महुवाबाद के ग्रीन फील्ड स्टेडियम महुवाबाद में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव में किया। आयोजकों ने बताया कि पहला मुकाबला शेखपुरा बिहार बनाम गुमला के बीच खेला गया। विधायक ने कहा कि अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ऐसा आयोजन प्रसंशनीय है। इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियो के प्रतिभा में निखार होता है।

आयोजक विजय साव व चन्दन पासवान ने कहा कि पहले मुकाबले में शेखपुरा बिहार ने गुमला को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार व उत्तरप्रदेश से कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, कांग्रेस नेता महेंद्र साव ,मुकेश सिन्हा आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष राजेश साव, उपाध्यक्ष अरबिंद साहू सचिव विकास साव, उपसचिव टेकलाल साव ,सुनील पासवान, बिनोद साव, सुधीर साव, रामभरोस साव, मिथलेश साव, विनय साव, जितेन्द्र साव, राजू पासवान, गोबिंद साव आदि महती भूमिका निभा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular