बरही: प्रखण्ड अंतर्गत केदारुत पंचायत के ग्राम कटियोन में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र सह सकल शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के चौथे संध्या में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव कटियोंन पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक ने भक्ति जागरण मंच का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व महायज्ञ समिति के ओर से आयोजक सतेंद्र सिंह ने माला पहनाकर पूर्व विधायक का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कहा कि यज्ञ से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहता है। उन्होंने बनारस से चल कर आये कथा वाचक का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके कथा को सुनकर आपके बताए गये सत्य के मार्ग पर चल कर कटियोंन के ग्रामीण गौरवान्तित महसूस कर रहे है। ज्ञात हो की रामवृक्ष सिंह एवं सतेंद्र सिंह ने स्वयं के खर्चे से शिव मंदिर का निर्माण कराए है। जिसमे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, केदारुत पूर्व मुखिया विशेश्वर यादव,विहिप के जिला संयोजक गुरुदेव गुप्ता,भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी,रामबृक्ष सिंह, सतेंद्र सिंह, इन्द्रदेव ठाकुर,अनुज सिंह, बिरेन्द्र सिंह,सिकंदर सिंह, बसंत सिंह, विजय सिंह, रविन्द्र सिंह, संजय सिंह, केसौरी सिंह, विकाश सिंह, उपेंद्र सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।