Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiकुँवर सुधीर सिंह और जोया खान ने प्रयागराज में मिलकर कहा सईया...

कुँवर सुधीर सिंह और जोया खान ने प्रयागराज में मिलकर कहा सईया जी की जय हो!

भोजपुरी फिल्मों में आजकल सईया जी लोगों की बड़ी तगड़ी पूछ हो रही है । यदि ऐसा नहीं होता हो तो आप इस फ़िल्म ” सईया जी की जय हो ” की शूटिंग की कुछ तस्वीरों को देख लीजिए । इस फ़िल्म की तस्वीरों को देखने के बाद से ही मन का भ्रम दूर हो जाएगा । इस फ़िल्म में कुंवर सुधीर सिंह भगवान शिव शंकर जी की भक्ति में त्रिपुंड लगाए चल रहे हैं और उनके ठीक बगल में जोया खान अपने माथे पर चंदन का लेपलगाए पूर्ण रूप से भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं । अब ऐसे में उनसे कुछ कह तो नहीं पाई लेकिन जोया खान जो कि उनके अपोजिट इस फ़िल्म में अभिनय कर रही हैं उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हे सईया जी आपकी जय हो ।

अभी देशभर में जो माहौल बना है और देशभर के लोग जिस बेसब्री से अयोध्या धाम में श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का इंतज़ार कर रहे हैं उस दृश्य को देखने के लिए या यूँ कहें तो उसका साक्षी बनने के लिए भी लोग बेसब्र हुए जा रहे हैं । यही कारण है कि कुंवर सुधीर सिंह माथे पर त्रिपुंड लगाए इस फ़िल्म में राम राम जपते हुए ही नज़र आने वाले हैं। वैसे भी महादेव भी तो श्रीराम के भक्त ही थे । दरअसल फ़िल्म सईया जी की जय हो की शूटिंग इनदिनों उत्तरप्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में जोर शोर से जारी है । इस फ़िल्म की शूटिंग विगत 10 दिनों से प्रयागराज में हो रही है और अभी आगे भी जारी रहने वाली है । इस फ़िल्म में प्रेम का एक अलग स्वरूप ही दर्शकों को देखने को मिलने वाला है ।

एस डी आर एस इंटरटेनमेंट और मान्या फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म सईया जी की जय हो के निर्माता हैं किरन सिंह व अमलेश जी । फ़िल्म के निर्देशक हैं सुनील मांझी, और छायांकन कर रहे हैं डी के शर्मा, फ़िल्म के मुख्य सहायक निर्देशक हैं मिलन मंजोशी । फ़िल्म सईया जी की जय हो में संगीत दिया है सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक मधुकर आनंद ने , जिनके बनाये हुए धुन पर नृत्य निर्देशन कराते नजर आएंगे कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी । फ़िल्म सईया जी की जय हो के कलाकार हैं विक्रांत सिंह, चांदनी सिंह ( चुड़ैल ), प्रीति मौर्या, कुँवर सुधीर सिंह, जोया खान, महेश आचार्या, प्रेम दुबे, माया यादव, जय प्रकाश, संजय वर्मा, मटरू, संजू सोलंकी, परी सिंघानिया, रिंकू आयुषी, सौरभ रसगुल्ला, प्राची सिंह, राशि मांझी, साहिल शेख़, सुबोध दादा, हिमेश शर्मा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular