Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiखेलो इंडिया वूमेंस ऑस्ट्रेडू अखाड़ा लीग का हुआ आगाज

खेलो इंडिया वूमेंस ऑस्ट्रेडू अखाड़ा लीग का हुआ आगाज

राजस्थान अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग ऑस्ट्रेडू अखाड़ा का आदित्य पब्लिक स्कूल पलसाना सीकर में श्री हरिशंकर निठारवाल अध्यक्ष नगर पालिका रिंगस के मुख्य अतिथि में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान कुश्ती संघ के सचिव नानू सिंह बुरड़क ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र मीणा पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं आदिवासी मीणा समाज अध्यक्ष सीकर हरदयाल सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर उपस्थित थे मंचासिन अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर एवं आयोजन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बुरधक एवं आयोजन सचिव राजेंद्र लम्बा द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान माला साफा एवं मूवमेंट प्रदान कर किया गया.

उद्घाटन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता गाढ़ाला का स्वागत राजस्थान ऑस्ट्रेडू अखाड़ा की कोषाध्यक्ष अनिता कुमारी एवं रेनू लांबा द्वारा किया गया अनिता कुमारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जिसमें के उन्होंने खेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही राजस्थान आस्ट्रेडू अखाड़ा संगठन के महासचिव विजय शर्मा का ऑस्ट्रेडू अखाड़ा फेडरेशन ऑफ इंडिया में संयुक्त सचिव बनाए जाने पर सभी जिला सचिव एवं अध्यक्षों ने माला साफा पहनकर उनका स्वागत किया,

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मीणा द्वारा बच्चियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लाने पर परातोषिक प्रदान करने की घोषणा की साथ ही आयोजन सचिव राजेंद्र लांबा द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निठारवाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस दौर में बेटियां भी किसी से कम नहीं है.

बेटियों को द्वारा प्रस्तुति देने पर सभी अतिथि एवं बाहर से पधारे हुए नागरिकों द्वारा तालिया से उनका स्वागत किया एवं हौसला अफजाई की श्री निठारवाल ने कहा कि मैं भी छात्र जीवन में एक खिलाड़ी रहा हूं एवं खिलाड़ियों की किसी भी समस्या के लिए या किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए मेरे दरवाजे हर समय खुले हुए हैं मैं आस्वस्त करता हूं इस मंच के माध्यम से कि मेरे द्वारा जहां तक संभव होगा वहां तक खिलाड़ियों की समस्याओं के दूर करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नानू सिंह प्रदेश सचिव राजस्थान कुश्ती संघ ने कहा कि वह जमाना अब नहीं रहा जिसमें कहा जाता था की पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे.

खराब खेल कूद में आगे जाने पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग में 2% का कोटा निर्धारित किया हुआ है इसलिए अच्छे से खेलोगे तो निश्चित ही आगे बढ़ोगे संस्था के डायरेक्टर एवं आयोजन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जी द्वारा बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि किसी भी समस्या या कोई कमी रहे यह में होने नहीं दूंगा इस अवसर पर राजस्थान से करीब 340 खिलाड़ीयो ने भाग लिया है तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे एवं बीकानेर सचिव डॉ राम प्रसाद सांगवा उदयपुर सचिव सतीश चौधरी पाली सचिव गोपाराम बांसवाड़ा सचिव फिरोज खान चूरू सचिव परमजीत सिंह श्रीगंगानगर से सचिव जगतार सिंह हनुमानगढ़ सचिव रमेश अलवर सचिव चरण सिंह झुंझुनू सचिव सुनीता रघुवीर जोधपुर सचिव ओम जाखड़ नागौर से रामनिवास धौलपुर से अर्पित कुमार सीकर सचिव राजेंद्र लंबा जयपुर सचिव अजय शर्मा भीलवाड़ा सचिव गिरिराज सिंह टोंक सचिव आसाराम सवाई माधोपुर से करणफूल मीणा महेंद्र कुमार चौधरी मैच रेफरी मनोज सेन परमजीत शांति देवी अमृता देवी मंजू देवी वसंत भास्कर सुल्तान सिंह मूलारामतुलसीराम आज मौजूद थे आज ही प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग हस्तकला मंजू श्रीगंगानगर प्रथम किरण उदयपुर द्वितीय रानी भीलवाड़ा तृतीय रहे 41 से 44 वेट में निशा श्रीगंगानगर प्रथम प्रियंका बीकानेर द्वितीय माया बीकानेर तृतीय रहे 53से 56 किलोग्राम में प्रिया बांसवाड़ा प्रथम प्रिया बांसवाड़ा प्रथम संतोष गंगानगर सिटी कारण जाट बीकानेर एवं सरोज धौलपुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे 47 से 48 किग्रा में बीकानेर दितीय शारदा सीकर तृतीयरहे 49 से 52 वर्ग में ममता बीकानेर प्रथम हेमलता धौलपुर द्वितीय सरकार प्रीत श्रीगंगानगर तृतीय स्थान पर रहे 73 प्लस तेजस्वी पालीवाल उदयपुर प्रथम स्थान पर रही 17 बर्स 45 से 48 किग्रा रिया श्रीगंगानगर प्रथम ज्योति बीकानेर द्वितीय प्रिया जी पाली तृतीय स्थान पर रही है 49से 52 किलोग्राम में सोनम बांसवाड़ा प्रथम स्थान पर रही 53से 56 किलोग्राम में कृष्ण बेरवा अलवर प्रथम स्थान पर रही पूर्वंशी बांसवाड़ा द्वितीय स्थान पर रही 57 से 60 वर्ष किलोग्राम में ज्योति श्रीगंगानगर प्रथम वंशिका झुंझुनू द्वितीय स्थान पर रहे 33 से 36 किलोग्राम में तनुश्री पाली प्रथम नवनीत धौलपुर द्वितीय सोनम श्रीगंगानगर तृतीय स्थान पर रहे 37 से 40 किलोग्राम में निर्मल श्रीगंगानगर प्रथम मानवीय धौलपुर द्वितीय स्थान पर रहे 32 किलोग्राम वर्ग में संध्या कुमार उदयपुर प्रथम प्रथम कोमल पश्रीगंगानगर द्वितीय स्थान पर रहे 41 से 44 किलोग्राम वर्ग में तस्कीन फातिमा उदयपुर प्रथम भूमिका पाली द्वितीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन कुलदीप शर्मा ने किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular