Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsकटकमसांडी थाना पुलिस ने टीपीसी के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ...

कटकमसांडी थाना पुलिस ने टीपीसी के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Hazaribagh,11 January 2022: हजारीबाग पुलिस ने टीपीसी नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी मनोज रतन चौथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बहिमर वन क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देशी कार्बाइन,7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल,7.65एमएम का एक मैगजीन,एक देशी कट्टा,29 राउंड जिन्दा कारतूस के साथ तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बहिमर वन क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में 7-8 की संख्या में जुटे हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट दुर्गेश कुमार एवं डीएपी मुख्यालय राजीव कुमार के नेतृत्व में कार्यवाई के लिए जिला बल एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया,इसी छापेमारी अभियान के दौरान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बहिमर वन क्षेत्र से अपराध की योजना बनाने में जुटे 7-8 टीपीसी नक्सलियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य अपराधकर्मी पुलिस की कार्रवाई को देख भागने में सफल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular