Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsकान्हाचट्टी के युवक की बक्सा जलाशय में डूबने से हुईं मौत

कान्हाचट्टी के युवक की बक्सा जलाशय में डूबने से हुईं मौत

कान्हाचट्टी: बक्सा जलाशय में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान 20 वर्षिय अंकित कुमार पिता नागेंद्र कुमार कान्हाचट्टी प्रखण्ड के कैंडिनगर के रूप में किया गया है।

युवक अपने मामा सेरद निवासी शिक्षक कामदेव रविदाश के घर आया हुआ था। इस घटना की सूचना आस पास के लोगों को जब मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इधर युवक के शव को स्थानीय मछुवारों ने नाव के सहारे खोज कर निकाला गया। इस घटना की सूचना पाकर हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष घटनास्थल पर जमा हो गए।

युवक के शव को निकालकर परिजन व पुलिस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ले गए जहाँ चिकित्सक ने यूवक को मृत घोषित कर दिया। इधर थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने युवक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर जब इसकी सूचना कैंडीनगर गांव में मिली तो गांव के सैकड़ो लोग इटखोरी पहुंचे। मृत्यु की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया। मृतक मृदुभाषी युवक के रूप में जाना जाता था। घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।युवक की शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।गांव में युवक की शव आते ही गांव में चीत्कार मच गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular