Dainik Bharat: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी कानून के तहत कारवाई करते हुए हजारीबाग जिला के बरही प्रखण्ड अंन्तर्गत बरही ग्राम के निवासी जितेन्द्र प्रसाद केसरी, पिता सुरेन्द्र प्रसाद केसरी के घर को सांकेतिक कब्जा मे लिया है. बैंक द्वारा चूककर्ता बकायेदारों को लगातार ऋण की राशि जमा करने का आग्रह किया गया है, परन्तु पर्याप्त समय देने के बावजूद भी उनके द्वारा ऋण की राशि को जमा नही किया गया.
ऋण समय पर भूगतान नहीं किये जाने के कारण इनका ऋण खाता ‘NPA’ में परिवर्तित हो जाने के कारण सरफेसी कानून के तहत जितेन्द्र प्रसाद केसरी के घर को सांकेतिक कब्जे मे लिया गया.
ऐसे ही ऋण चूककर्ताओं के कारण बैंक प्रभावित होता है. जिन लोगों का खाता ‘NPA’हो चुका है अतिशीघ्र बैंक से लिया गया ऋण राशि तय समय सीमा में जमा करे. बैंक के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई पहले भी की गयी है. मौके पर बरही शाखा के प्रबंधक मनीष भारती के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत कटारे एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.