चौपारण: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद पुलिस प्रशासन चुनावी तैयारियो में जुट गया है। चुनावी घोषणा के अनुसार चौपारण प्रखण्ड पहले चरण में ही है। ऐसे में संभावित उम्मीदवारों के बीच आवश्यक प्रमाण पत्रों बनाने को लेकर अफरातफरी मचा हुआ है।
बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के लिए अगल से कोई प्रमाण पत्र देने की जरूरत नही है जो फॉर्म में जानकारी हो उसे सही सही भरना है।
बताया कि पंचायत चुनाव 2022 में नॉमिनेशन पेपर के साथ आवासीय, आय व आचरण प्रमाण पत्र देने की जरूरत नही है। वही एससी-एसटी के लिए आरक्षित सीटों को छोड़कर जाति प्रणाम पत्र देने कि जरूरत नही है। कहा ओबीसी के लिए आरक्षण को समाप्त कर दिया गया इसलिए ओबीसी प्रमाण पत्र देने की जरूरत नही है।
एससी-एसटी के लिए 2001 के बाद वाला जाति प्रमाण पत्र यदि बना है तो उम्मीदवार को नया जाति प्रणाम पत्र बनाने की जरूरत नही है। बीडीओ ने बताया कि वार्ड सदस्य के उम्मीदवार निर्धारित 14 अप्रैल से बीडीओ कार्यालय, मुखिया पद के लिए उम्मीदवार सीओ कार्यालय व पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय बरही व जिला परिषद पद के उम्मीदवार जिला कार्यालय हजारीबाग में अपना भरा हुआ नामांकन पत्र जमा करेंगे।